15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja 2022: कल से नवरात्र शुरू, गया में गोल्डन क्लब बना रहा महाराजा का महल, यहां बन रहा भव्य पंडाल

Durga Puja 2022: कोरोना संक्रमण काल के दो वर्षों के बाद पहली बार आयोजित हो रहे मातृशक्ति के इस महापर्व को लेकर मां के भक्तों में काफी उल्लास अभी से ही दिखने लगा है.

गया. पितृ शक्ति यानी पितृपक्ष मेले के समापन के अगले दिन यानी 26 सितंबर से कलश स्थापना के साथ मातृशक्ति का महापर्व शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है. दुर्गा पूजा को लेकर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पूजा समितियों द्वारा भव्य व आकर्षक पंडाल बनाये जा रहे हैं. पूजा समितियों द्वारा कहीं दक्षिण भारत के चर्चित मंदिर का स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है, तो कहीं महाराजा के महलों की कॉपी तैयार की जा रही है. कोरोना संक्रमण काल के दो वर्षों के बाद पहली बार आयोजित हो रहे मातृशक्ति के इस महापर्व को लेकर मां के भक्तों में काफी उल्लास अभी से ही दिखने लगा है. इस बार अधिकतर मंदिरों, घरों, पूजा पंडालों के साथ साथ पूरे शहर में या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता…. के मंत्र गुंजायमान होंगे. शहर के आजाद पार्क में श्री आदर्श लीला समिति के द्वारा दुर्गा पूजा पर रामलीला मंचन की भी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है.

केदारनाथ मार्केट में दक्षिण भारत के मंदिर जैसा तैयार हो रहा पंडाल

श्रीरामचरित मानस नावाह्न पारायण पाठ यज्ञ समिति के द्वारा धर्म सभा भवन में 31 ब्राह्मणों द्वारा नावाह्न पाठ का भी आयोजन नवरात्र की पहली तिथि से शुरू हो रहा है. इस कार्यक्रम की तैयारी समिति द्वारा युद्ध स्तर पर चल रही है. वहीं श्री दशहरा कमेटी के द्वारा गांधी मैदान में विजयादशमी के दिन यानी पांच अक्तूबर को आयोजित होने वाले रावण वध कार्यक्रम की भी तैयारियां कमेटी के लोगों द्वारा की जा रही है. केदारनाथ मार्केट स्थित श्री दुर्गा पूजा समिति वर्ष 2002 से स्थापित है. इस बार दक्षिण भारत स्थित मीनाक्षी मंदिर का स्ट्रक्चर पूजा पंडाल के रूप में कोलकाता के कलाकारों द्वारा बनाया जा रहा है. इस बार इस आयोजन में करीब 10 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं. यह जानकारी समिति के सदस्य सतीश प्रसाद ने दी.

बजरंग क्लब का पंडाल मां के भक्तों को करेगा आकर्षित

नारायणी माई पुल के पास वर्ष 2002 में स्थापित बजरंग क्लब द्वारा इस बार दक्षिण भारत के एक भव्य मंदिर के प्रतिरूप को पंडाल के रूप में बनवाया जा रहा है. इस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि डेकोरेशन, पंडाल व मूर्ति सहित इस आयोजन में करीब सात लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.

यंग सोसायटी क्लब बना रहा जंगल बुक पंडाल

मीर सफायत रोड बम पुलिस के पास वर्ष 1961 में स्थापित यंग सोसायटी क्लब श्री श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस बार जंगल बुक पंडाल को बनवाया जा रहा है. इस आयोजन में करीब 10 लाख रुपये खर्च होने की बात समिति के अध्यक्ष दीपक चंद्रवंशी ने बतायी है. उन्होंने बताया कि जंगल बुक की टू कॉपी हो, इसके लिए गया सहित झारखंड के कलाकारों को बुलाया गया है. थर्माकोल, कपड़े व रंग के द्वारा पंडाल बनाने का काम कलाकारों द्वारा किया जा रहा है.

गोल बगीचा देवी स्थान में मछली थीम पर होगा पंडाल

वर्ष 1965 में स्थापित सत्य काम समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व सचिव गौतम ने बताया कि समिति प्रत्येक भर कुछ हटकर काम करती रही. इस वर्ष दुर्गा पूजा में मछली थीम पर पंडाल व मूर्ति बनवायी जा रही है. सभी कलाकार कोलकाता से मंगाये गये हैं. इस बार आयोजन पर 10 लाख रूपये खर्च करने का एस्टीमेट बनाया गया है.

गोल्डन क्लब बना रहा महाराजा का महल

मुरारपुर देवी स्थान का वर्ष 1967 से स्थापित गोल्डन क्लब इस बार कोलकाता के एक महाराजा महल को पंडाल की आकृति में बनवा रहा है. इस क्लब के अध्यक्ष हृदय कुमार व सचिव आनंद यादव ने बताया कि डेढ़ लाख रुपये मूर्ति पर, चार लाख पंडाल व एक लाख रुपये डेकोरेशन सहित कुल 10 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं. श्री कुमार ने बताया कि महाराजा के महल पर एक रथ बनाया जा रहा है जिस पर सारथी के रूप में भगवान कृष्ण व सवारी के रूप में महाभारत के अर्जुन मूर्ति के रूप में विराजमान होंगे. उन्होंने बताया कि आयोजन की सफलता में हर्ष सिन्हा, विक्की, अमित, झंडू, गोलू, नंदलाल गुप्ता, राजकुमार, जॉनी कुमार, अनिल कुमार व अन्य स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

दुर्गापूजा समितियों के साथ एसडीओ ने की बैठक

गया सदर अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने शहर के विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के साथ बैठक आयोजित कर शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा मनाने व विसर्जन कराने पर चर्चा की. उन्होंने रास्ता अतिक्रमण कर सड़क पर पंडाल बनाने के लिए समिति से जुड़े लोगों उसको मना किया. उन्होंने बताया कि जबरन चंदा वसूली की शिकायत मिलने पर संबंधित पूजा समितियों से जुड़े लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. आयोजकों को पंडाल में सीसीटीवी कैमरा व अग्निशमन यंत्र लगाने अनिवार्य बताया. सांप्रदायिक, राजनीतिक संवेदना को ठेस पहुंचाने वाले प्रचार सामग्री लगाने पर प्रतिबंध रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें