गया शहर में सफाई व्यवस्था चकाचक रहे, इसके लिए नगर निगम की ओर से उपयुक्त संख्या में सफाई कर्मियों के साथ-साथ संसाधन हर दिन लगाये जाते हैं. इसके बाद भी शहर में सफाई आवश्यकता के अनुरूप नहीं दिखती है. झाड़ू लगाने व कचरा उठाव के लिए मंगवायी गयी स्वीपिंग मशीन भी दो दिन छोड़ कर ही चलायी जा रही है.
सड़क की खुदाई कर बिछाये जा रहे पाइप
सूत्रों का कहना है कि मशीन को चलाने के लिए एजेंसी को पैसा पूरा दिया जा रहा है. सफाई में व्यावधान पहुंचने का मुख्य कारण शहर की उबड़-खाबड़ सड़कें मानी जा रही है. करीब दो वर्षों से शहर में जलापूर्ति योजना को पूरा करने के लिए सड़क की खुदाई कर जगह-जगह पाइप बिछाये जा रहे हैं.
पाइप बिछाने के बाद भी नहीं हुई सड़क की मरम्मत
कई जगहों पर पाइप बिछाने का काम पूरा होने के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं की गयी है. लोगों को चलने में काफी परेशानी हो रही है. सुबह-सुबह निगमकर्मी झाड़ू लगाने सड़क पर उतरते हैं, तो सफाई में काफी व्यवधान पहुंचता है. झाड़ू चलाना मुश्किल हो जाता है.
अधिकारी लगातार दे रहे निर्देश
नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारी संबंधित विभाग के इंजीनियरों के साथ बैठक कर लगातार सड़क मरम्मत का निर्देश दे रहे हैं. अधिकारियों ने निर्देश में कई बार कहा है कि एक जगह रोड में पाइप डालने का काम खत्म होने के बाद उसे मरम्मत कर लिया जाये, उसके बाद ही दूसरी जगह खुदाई की जाये. लेकिन, मेन एजेंसी से पेटी पर काम लिये अन्य ठेकेदार इस नियम का अब तक पालन नहीं करते दिख रहे हैं. लोगों को इसके कारण हर जगह परेशानी झेलनी पड़ रही है.
जल्द ही अधिकारियों के साथ होगी बैठक
मेयर गणेश पासवान ने कहा कि जल्द ही निगम व जिला प्रशासन के अधिकारी के साथ बैठक कर सड़कों की मरम्मत करने के लिए सख्त निर्देश दिये जायेंगे. सच्चाई है कि शहर की सड़कों की हालत काफी बदतर है. सफाई करने में भी बहुत दिक्कतें होती हैं. सड़क की मरम्मत होने के बाद बेहतर सफाई हो सकेगी.