13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से गुजरने वाली ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग, महाबोधि सहित दिल्ली-हावड़ा जानेवाली ट्रेनों में सीटें फुल

festival Railways News: त्योहार सीजन शुरू होते ही गया रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में कंफर्म टिकट को लेकर मारामारी मची हुई है. ट्रेनों में लंबी वेटिंग देख कर फेस्टिवल स्टेशल ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं.

गया. दीपावली और छठ पर्व पर हर कोई अपने घर आना चाहता है. इस कारण ट्रेनों में अभी से काफी भीड़ और वेटिंग चल रही है. छठ पर्व के मद्देनजर परदेसी अब अपने घर लौटने की तैयारी में हैं. हालांकि, ट्रेनों में लंबी वोटिंग लिस्ट यात्रियों को परेशान कर रही है. अपने घर आने के लिए टिकट कंफर्म कराने रेलवे के आरक्षण केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं. लेकिन, ट्रेनों में लंबी वेटिंग देख कर फेस्टिवल स्टेशल ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं, ताकि लोगों को कंफर्म टिकट मिल सके. वहीं, पर्व को देखते हुए रेलवे ने भी तैयारी शुरू कर दी है.

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा जल्द होने की उम्मीद

छोटे-छोटे रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव करने का निर्णय लिया है. यहीं नहीं, फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की भी घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है. पर्व को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर धनबाद मंडल के लातेहार स्टेशन पर चार जोड़ी ट्रेनों के ठहराव का निर्णय लिया है. बरवाडीह स्टेशन पर दो जोड़ी व कोडरमा स्टेशन पर 01 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव 10 अक्तूबर से प्रायोगिक तौर पर अगले छह माह के लिए किया गया है.

रोज हो रहे तीन हजार टिकट बुक

त्योहार सीजन शुरू होते ही गया रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में कंफर्म टिकट को लेकर मारामारी मची हुई है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, रेलवे काउंटरों से रोज दो से तीन हजार टिकट बन रहे हैं, क्योंकि लोग दीपावली और छठ पर्व मनाने के लिए अपने शहरों, गांवों में सपरिवार जाने के लिए अभी से ट्रेनों में टिकट बुक करा रहे हैं.

Also Read: Bihar Train News: 20 से 23 अक्तूबर तक दिल्ली- पटना बस सेवा फुल, ट्रेनों में पूरे माह चल रही लंबी वेटिंग
इन ट्रेनों में बढ़ी परेशानी

आज की स्थिति के बारे में बताया गया कि राजधानी एक्सप्रेस, महाबोधि, पुरुषोत्तम, कालका, जोधपुर, दून और हावड़ा-मुंबई स्पेशल ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग के लिए खड़े थे. लेकिन, उन्हें एक सप्ताह के अंदर टिकट कंफर्म नहीं मिला. इस कारण लोगों को तत्काल टिकट के सहारे सफर करने के लिए मजबूर हैं. वहीं, दिल्ली, हावड़ा, कोलकाता व मुंबई सहित कई छोटे-बड़े शहरों से आनेवाले लोग भी परेशान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें