16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया: कहीं स्कूल बंद, कहीं शिक्षक लेट, तो कहीं छात्र नदारद, यही हाल रहा तो कैसे सुधरेगी शिक्षा व्यवस्था

गर्मी को लेकर जिले के सरकारी स्कूलों का समय परिवर्तन कर सुबह 6:30 से 10:30 तक किया गया है. यानी बच्चों को पढ़ाने के लिए चार घंटे का समय मिला है. उसमें भी शिक्षकों की लेटलतीफी व गैर जिम्मेदार रवैये से बच्चों को नुकसान उठाना पड़ता है.

गया: गर्मी को लेकर जिले के सरकारी स्कूलों का समय परिवर्तन कर सुबह 6:30 से 10:30 तक किया गया है. यानी बच्चों को पढ़ाने के लिए चार घंटे का समय मिला है. उसमें भी शिक्षकों की लेटलतीफी व गैर जिम्मेदार रवैये से बच्चों को नुकसान उठाना पड़ता है. शनिवार की सुबह प्रभात पड़ताल में शहर के करीब आधा दर्जन स्कूलों को विजिट किया गया. इस दौरान कई कमियां खुल कर सामने आयीं.

बंद मिले विद्यालय 

प्राथमिक विधालय धनियां बगीचा : समय 6:31

प्राथमिक विद्यालय धनियां बगीचा नगर निगम उत्तरी गया में स्कूल के बाहर ताला लटका था. कोई भी छात्र स्कूल के पास नहीं मिला. स्कूल के बाहर बैठे एक शख्स ने बताया कि प्रतिदिन सात बजे के करीब स्कूल खुलता है.

राजकीय मध्य विद्यालय डेल्हा: समय 6: 35

राजकीय मध्य विद्यालय डेल्हा नगर निगम उत्तरी गया में छात्र-छात्राएं मौजूद थे. स्कूल में प्रार्थना नहीं हुई थी. हेडमास्टर किशोर कुमार आर्य सहित एक शिक्षक धनंजय कुमार मौजूद थे. पूछने पर हेडमास्टर ने बताया कि अभी दो ही शिक्षक हैं और शिक्षक आते ही होंगे. स्कूल में करीब एक दर्जन से अधिक शिक्षक कार्यरत हैं.

Also Read: बिहार: अब मशीन से होगा घरेलू जानवरों का अंतिम संस्कार, मालिक को देने होंगे ढाई हजार रुपये
भगवान भरोसे शिक्षा व्यवस्था

कन्या मध्य विद्यालय, डेल्हा : 6:38

कन्या मध्य विद्यालय डेल्हा नगर निगम उत्तरी स्कूल खुला था. एक रसोइया व दो बच्चों के अलावा कोई नहीं था. रास्ते में फोटो खींचते देख स्कूल की शिक्षिका कुंती कुमारी आर्य मिलीं. स्कूल में करीब आधा दर्जन शिक्षक कार्यरत हैं.

प्लस टू गया उच्च विद्यालय न्यू करीमगंज : 6:44

शहर के न्यू करीमगंज स्थिम प्लस टू उच्च विद्यालय कैंपस में ही मध्य विद्यालय भी संचालित है. नीचे के फ्लोर में स्कूल खुला हुआ था. शिक्षक अटेंडेंस बना रहे थे. प्रार्थना की तैयारी चल रही थी. वहीं उपरी फ्लोर पर संचालित प्लस टू गया उच्च विद्यालय का ग्रील में ताला लटका था. छात्राएं ताला खुलने का इंतजार करते मिलीं.

राजकीय उर्दू कन्य मध्य विद्यालय : समय 6: 48

राजकीय उर्दू कन्य मध्य विद्यालय में हेडमास्टर व एक शिक्षका मिली. बच्चे स्कूल में नहीं थे. हेडमास्टर ने बताया कि स्कूल समय से खुला है, बच्चे आते ही होंगे.

विद्यालयों का हाल नदारद 

प्लस टू उर्दू गर्ल्स हाइ स्कूल : समय 6:54

प्लस टू उर्दू गर्ल्स हाइ स्कूल मारुफगंज का आदेशपाल के द्वारा गेट खोला गया था. क्लास व ऑफिस में कोई शिक्षक नहीं था. एक छात्रा मिली, जिसने बताया कि अभी कोई नहीं आया है. थोड़ी देर में सब आयेंगे.

महावीर मध्य विद्यालय : समय 6:57

स्वराजपुरी रोड स्थित महावीर मध्य विद्यालय में बच्चे उपस्थित थे. शिक्षकों के द्वारा स्कूल में कतारबद्ध छात्र प्रार्थना करते मिले.

अनुग्रह कन्या मध्य विद्यालय : समय 7:05

स्टेशन रोड स्थित प्लस टू अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय में 7: 05 तक प्रार्थना नहीं हुई थी. छात्राएं कतारबद्ध थीं. वहीं स्कूल की चार शिक्षिका ऑफिस में बैठी थी. परिचय देने व मोबाइल कैमरा देखते ही भड़क गयी. लेट लतीफी के बजाये स्कूल में प्रवेश करने पर दो अन्य शिक्षकों के साथ बहस करने लगीं. वहीं उसी कैंपस में प्लस टू अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय में महज एक ही शिक्षक उपस्थित थे. वहीं स्कूल की महिला कर्मी उपस्थित थीं. करीब आधा दर्जन छात्राएं मौजूद थे.

Also Read: बिहार शिक्षक बहाली: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने स्वीकृत पदों को भेजा जिला शिक्षा कार्यालय, होगी सीधी नियुक्ति
क्या कहते हैं डीइओ

गया जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने कहा कि शिक्षकों की लेटलतीफी व निर्धारित समय पर स्कूल बंद रहने की सूचना नहीं है. ससमय स्कूलों का संचालन करना है. यदि ऐसी बात है तो ऐसे स्कूलों के शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी.

https://www.youtube.com/watch?v=-LBfxgIdwGo

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें