गया: इस गर्मी के मौसम को देखें तो रविवार का दिन अबतक सबसे गर्म दिन रहा है. गया जिले में गर्मी का आलम यह है कि शहर में बिजली के लोड की वजह से ट्रांसफॉर्मर में आग उत्पन्न हो जा रहा है. राजेंद्र आश्रम के पास बजरंग बली मंदिर के स्थित ट्रांसफॉर्मर में रविवार की शाम अचानक भयानक आग लग गयी. इसके बाद फायर बिग्रेड का वाहन आया. उधर लू की वजह से कई जगहों पर लोगों की मौतें हो जा रही हैं. हालांकि अस्पताल तक नहीं पहुंच पाने की स्थिति में इसका कोई सरकारी रिकार्ड नहीं मिल पा रहा है.
रविवार को गया का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं एक दिन पहले शनिवार को अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. पिछले वर्ष 14 जून 2022 को गया का अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस रहा था. मौसम विभाग के मुताबिक जून महीने के 26 जून 2020 को 111.5 मिलीमीटर बारिश हुई थी. 17 जून 2021 को 67.2 मिलीमीटर जबकि 30 जून 2022 को 45.6 मिलीमीटर बारिश हुई थी.
Also Read: भागलपुर में प्रेम विवाह के बावजूद नवविवाहिता चढ़ गई दहेज की भेंट, सप्ताह भर बाद बनने वाली थी मां, पति गिरफ्तार
इस वर्ष जून महीने में अब तक बारिश नहीं हो पायी है. इस वर्ष प्री-मॉनसून बारिश भी नहीं हुई है, कि लोगों को राहत मिल सके. मौसम की मार से लोग बेहद परेशान नजर आ रहे हैं. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अभी 72 घंटे तक मौम इसी तरह बने रहने की संभावना है. हालांकि सोमवार की शाम से आसमान में छिटपुट बादल छाने की भी संभावना जतायी गयी है. मंगलवार तक बारिश की भी संभावना है. इसके बाद गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम की मार की वजह से दिन में सड़कों पर वीरानी छायी रही.