13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में फर्नीचर दुकान की आड़ में हो रहा था बंदूकों का निर्माण, मुंगेर के दो कुख्यात गिरफ्तार

गया पुलिस ने अवैध हथियार कारखाना का पर्दाफाश किया है. यह अवैध कारखाना फर्नीचर दुकान की आड़ में चलाया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों के साथ कई अर्ध निर्मित हथियार भी बरामद किया हैं.

गया पुलिस ने फर्नीचर दुकान की आड़ में चल रही एक मिनी गन फैक्टरी का खुलासा किया है. इसके साथ ही मुंगेर जिले के दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. मिनी गन फैक्टरी से दो लेथ मशीनें, पांच अर्द्ध निर्मित पिस्टल की बॉडी सहित कई प्रकार के पिस्टल की बॉडी व कई प्रकार के उपकरण जब्त किए गये हैं. पुलिस की यह कार्रवाई जिले के टिकारी अनुमंडल के पंचानपुर ओपी क्षेत्र के रानी बिगहा स्थित दुकान में हुई. इस बात की जानकारी गुरुवार की देर शाम पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी आशीष भारती ने दी.

एसटीएफ की गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई

एसएसपी ने बताया कि यह कार्रवाई एसटीएफ की सूचना पर की गयी. एसटीएफ को सूचना मिली कि पंचानपुर के रानीबिगहा स्थित फर्नीचर दुकान के पीछे एक मिनी गन फैक्टरी चलायी जा रही है और वहां से पिस्टल सहित अन्य प्रकार के हथियार बना कर अपराधियों को सप्लाइ किए जाता है. इसी सूचना पर पंचानपुर ओपी प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और संबंधित ठिकाने पर छापेमारी की गयी.

Undefined
गया में फर्नीचर दुकान की आड़ में हो रहा था बंदूकों का निर्माण, मुंगेर के दो कुख्यात गिरफ्तार 3

छापेमारी में मुंगेर के दो कुख्यात गिरफ्तार

एसएसपी ने बताया कि जिला पुलिस एवं एसटीएफ के जवानों की टीम पंचानपुर ओपी क्षेत्र के रानी बिगहा गांव में छापेमारी करने पहुंची. जहां एक फर्नीचर दुकान की आड़ में चल रहे अवैध हथियारों का कारखाना चल रहा था. इस दौरान पुलिस टीम जब फर्नीचर दुकान के पीछे स्थित किचेन के पास पहुंची तो उन्हें देख वहां से दो व्यक्ति भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ा.

इन दोनों को किया गया गिरफ्तार

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में दोनों की पहचान मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के दिलावरपुर बारा गांव के रहने वाले मदन लाल मधु के बेटे बिट्टु कुमार उर्फ मोहम्मद अनवर खां और कासिम बाजार के रहने वाले वासुदेव राम के बेटे वीरू कुमार के रूप में की गयी है.

छापेमारी में ये हुआ बरामद

छापेमारी में पुलिस ने दुकान के पीछे से 2 लेथ मशीन, एक ड्रिल मशीन, 5 अर्ध निर्मित पिस्टल बॉडी, एक लोहे का स्लाइडर, कटर मशीन, 20 ब्लेड सहित हथियारों के निर्माण में किये जाने वाले उपकरणों को बरामद किया है.

Undefined
गया में फर्नीचर दुकान की आड़ में हो रहा था बंदूकों का निर्माण, मुंगेर के दो कुख्यात गिरफ्तार 4

फर्नीचर दुकानदार सहित अन्य रिश्तेदार हुए फरार

एसएसपी ने बताया कि मिनी गन फैक्टरी का मास्टरमाइंड फर्नीचर दुकानदार सहित उनके रिश्तेदार फिलहाल फरार हैं. पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों युवकों का आपराधिक इतिहास खंगाला गया, तो इनके विरुद्ध मुंगेर व झारखंड में कई मामले दर्ज हैं. हाल ही में दोनों जेल से छूट कर आये हैं.

Also Read: बिहार बन रहा अवैध हथियार निर्माण का हब? छह माह में 23 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 2340 अवैध हथियार बरामद

मोबाइल फोन के सीडीआर के आधार पर गिरोह के सदस्यों की हो रही पहचान

गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आपराधिक व नक्सली घटनाओं को लेकर टिकारी अनुमंडल हमेशा चर्चा में रहा है. ऐसे माहौल में टिकारी अनुमंडल क्षेत्र के पंचानपुर इलाके में फर्नीचर दुकान की आड़ में मिनी गन फैक्टरी चलाना, किसी बड़ी घटना को द्योतक है. इसे गंभीरता से लिया गया है. साथ ही इनके मोबाइल फोन नंबरों को एकत्रित किया जा रहा है. ताकि, उन मोबाइल फोन के सीडीआर के आधार पर इस गिरोह में शामिल अपराधियों की पहचान की जा सके और उनके विरुद्ध ठोस कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ लगातार यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

गया से संजीव कुमार सिन्हा की रिपोर्ट

Also Read: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द होने से आहत अभ्यर्थी ने खाया जहर, खान सर की कोचिंग से कर रहा था तैयारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें