बोधगया. मगध विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा द्वारा जारी एक्जामिनेशन कैलेंडर में पीजी की लंबित परीक्षाओं को 30 जून से आयोजित कराने की बात कही गयी थी, पर अब इसे जुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरू कराने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. एमयू के परीक्षा नियंत्रक गजेंद्र प्रसाद गड़कर ने बताया कि पिछले दिनों बिहार के विभिन्न हिस्सों में हुए आंदोलन के कारण परीक्षा के आयोजन को लेकर की जाने वाली तैयारी प्रभावित हुआ है.
इस कारण अब कोशिश की जा रही है कि पीजी की लंबित परीक्षाओं को जुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरू करा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 2018-20 के साथ ही पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2019-21 और 2020-22 की लंबित परीक्षाओं के आयोजन की भी तैयारी शुरू कर दी गयी है. उम्मीद है कि जुलाई में परीक्षाओं का आयोजन शुरू हो जायेगा.
मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा शाखा में स्थित कंप्यूटर कक्ष को चार जून को बंद कर दिया गया था और उसे एमयू के संपदा पदाधिकारी के निर्देश पर सील कर दिया गया था. कंप्यूटर कक्ष के बंद हो जाने के कारण छात्रों को अंक प्रमाणपत्र बनाने व अंक पत्र में मौजूद गड़बड़ियों को सुधारने में परेशानी हो रही थी. छात्र यहां हर दिन पहुंच रहे थे. पर कंप्यूटर कक्ष के बंद होने के कारण वे वापस लौट जा रहे थे.
Also Read: Bihar News: बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन एक जुलाई से, जानें फॉर्म भरने की अंतिम तिथि
उल्लेखनीय है कि कंप्यूटर कक्ष का संचालन एक निजी एजेंसी के माध्यम से किया जा रहा था. किसी वजह से संपदा पदाधिकारी ने कक्ष को बंद करा दिया था. इस संबंध में एमयू के परीक्षा नियंत्रक से पूछने पर कहा कि संपदा पदाधिकारी से बात की जा रही है और मामले को सुलझाते हुए शनिवार को कंप्यूटर कक्ष को खोलने की इजाजत दे दी गयी है. अब सोमवार से यहां कामकाज शुरू करा दिया जायेगा, ताकि छात्रों को अंक पत्र के लिए परेशान नहीं होना पड़े.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE