9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pitru Paksh 2022 : रास्ता नहीं मिलने से सफाई में हो रही परेशानी, श्मशान घाट के पास डालना पड़ रहा कचरा

देवघाट पर सफाई करने में कई तरह की दिक्कत आ रही है. यहां जिम्मेदारी एजेंसी को दी गयी है. लेकिन, पिंडदानी हर जगह पिंडदान के लिए बैठ जा रहे हैं, तो यहां से कचरा उठाव करने के लिए जगह ही नहीं मिलता है.

गया. पितृपक्ष मेला क्षेत्र में नगर निगम की ओर से सफाई की जिम्मेदारी प्राइवेट एजेंसी को सौंप दी गयी है. देवघाट व अन्य पिंडदान वाले स्थलों पर सफाई की चकाचक व्यवस्था शनिवार को देखने को नहीं मिली. कोई पूजा सामप्त कर चला गया है और दूसरे को उसी जगह पिंडदान करने के लिए गंदगी के बगल में बैठना पड़ रहा था. इतना ही नहीं बगल में डस्टबिन भरने के बाद खाली करने के लिए कर्मचारी को बहुत दूर जाना पड़ रहा है.

सफाई करने में कई तरह की दिक्कत

निगम से सफाई के नोडल अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि देवघाट पर सफाई करने में कई तरह की दिक्कत आ रही है. यहां जिम्मेदारी एजेंसी को दी गयी है. लेकिन पिंडदानी हर जगह पिंडदान के लिए बैठ जा रहे हैं. तो यहां से कचरा उठाव करने के लिए जगह ही नहीं मिलता है. उन्होंने बताया कि डस्टबिन को रखने के लिए भी यहां जगह नहीं मिल पा रही है. कचरा उठाव कर बड़ी गाड़ियों तक पहुंचाने का रास्ता भी लंबा हो गया है.

श्मशान घाट पर गाड़ी में कचरा डाला जा रहा

पहले नदी में पानी नहीं रहने पर नदी में ट्रैक्टर लगाकर कचरा हटाया जाता था. अब वह स्थिति नहीं है. श्मशान घाट पर गाड़ी में कचरा डाला जा रहा है. इस कारण देरी हाेती है. पंडित को यहां पिंडदान के लिए आगे तक जाना चाहिए. ऐसा नहीं कर पंडित देवघाट पर सिमट जा रहे हैं. इस पर विचार कर जल्द ही स्थिति को सुधार लिया जायेगा.

Also Read: Pitru Paksha 2022 : मुकम्मल व्यवस्था के साथ शुरू हुआ पिंडदान, हर जगह सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम
नदी से गंदगी नहीं हटाने पर हंगामा

शनिवार की सुबह नदी में प्रवाहित फूल व पूजन सामग्री को नहीं छानने पर लोगों ने विरोध किया. हालांकि, समय रहते यहां निगम के अधिकारी पहुंच कर तुरंत ही वेस्टेज को छानने में कर्मचारियों को लगाया. स्थानीय लोगों का कहना था कि पिछले मेला के दौरान सफाई को लेकर इतनी अव्यवस्था नहीं सामने आती थी. उस बार जनप्रतिनिधि भी इस काम पर निगरानी रखने के लिए हर वक्त सक्रिय रहते थे. लेकिन, इस बार चुनाव की घोषणा होने के बाद जनप्रतिनिधि अपने चुनाव को लेकर व्यस्त हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें