गया. अंतरराषटरीय स्तर पर गयाजी में नौ सितंबर से शुरू हो रहे पितृपक्ष मेले को लेकर राज्य सरकार के पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन द्वरा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस आयोजन को लेकर पितरों की मोक्ष भूमि गयाजी अब पूरी तरह से सज-धज कर तैयार हो गया है. प्रमुख वेदी स्थल विष्णुपद प्रांगण में इस मेले का भव्य उद्घाटन आठ सितंबर गुरुवार को राज्य के सीएम नीतीश कुमार करेंगे. इस मौके पर उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे. समारोह में पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन द्वरा प्रकाशित पत्रिका तर्पण का लोकार्पण भी होगा. साथ ही 312 करोड़ों रुपये से फल्गु नदी के देवघाट के पास नवनिर्मित गयाजी डैम व देवघाट से सीताकुंड को जोड़ने वाले नवनिर्मित पैदल पथ पुल का उद्घाटन भी होगा. इसका समापन 25 सितंबर को होगा. इसकी तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है.
पितृपक्ष मेले में अपने पितरों की आत्मा की शांति व मोक्ष प्राप्ति के निमित देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए शहर के अलग अलग क्षेत्रों में स्थित सभी 54 वेदी स्थलों पर भी सुसज्जित पंडाल का निर्माण कराया गया है. सभी वेदी स्थलों पर पिंडदान के निमित आने वाले पिंडदानियों के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी जारी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है. पानी सफाई व प्रकाश की समुचित व्यवस्था वेदी स्थलो पर तीर्थयात्रियों को सुलभ होगी. पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की भी समुचित व्यवस्था की गयी है. सभी वेदी स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. आपदा से निबटने के लिए दो सौ की संख्या में एनडीआरएफ जवान व एसआरडीएफ की पांच टीमों को लगाया गया है. साथ ही अधिकतर वेदी स्थलों व इससे जुड़ सभी प्रमुख मार्ग को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है.
Also Read: पितृपक्ष के पहले दिन से बुध चलेंगे उल्टी चाल, वृषभ, मिथुन, कन्या समेत इन राशि वालों का खत्म होगा बुरा दिन
गया जिले के वरीय अधिकारियों ने फल्गु नदी में बचाव के लिए की गयी तैयारी का जायजा नाव पर बैठ कर बुधवार को लिया. जायजा लेने के वक्त अधिकारियों को कमी के बारे में व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर डीएम डॉ त्यागराजन एसएम, एसएसपी हरप्रित कौर, नगर आयुक अभिलाषा शर्मा, सिटी एसपी राकेश कुमार, डीडीसी विनोद दूहन व एसडीआरएफ के अधिकारी के साथ अन्य जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे. नाव से फल्गु नदी व सीताकुंड आदि का जायजा लिया.