गया. गयाजी में शुक्रवार से आयोजित पितृपक्ष मेले को लेकर आनेवाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने तैयारी की है. इसके तहत गया रेलवे स्टेशन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म के पास स्टेशन प्रबंधक के चैंबर की बगल में कंट्रोल रूप की अस्थायी स्थापना की गयी है. पितृपक्ष मेला खत्म होने तक कंट्रोल रूम से तीर्थयात्रियों को सहयोग किया जायेगा. इसके लिए रेलवे ने तीर्थयात्रियों के लिए दो नंबर सार्वजनिक रूप में किया है. तीर्थयात्रियों के लिए रेलवे ने 7070096337 व 7070096327 नंबर जारी किया है.
गया जंक्शन पर आने के बाद किसी तरह की कोई परेशानी होगी तो इस नंबर पर फोन कर सहयोग ले सकेंगे. इस नंबर पर फोन कर ट्रेनों की समय सारिणी, परिचालन, कौन ट्रेन कितने प्लेटफॉर्म पर आयेगी और ट्रेन कितने बजे आयेगी. सारी जानकारियां 7070096337 व 7070096327 इस नंबर पर उपलब्ध करायी जायेगी.
गया रेलवे स्टेशन पर पितृपक्ष मेला को देखते हुए हर सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है. दिव्यांग व वृद्ध लोगों के लिए व्हीलचेयर, लिफ्ट, एस्केलेटर सहित अन्य सुविधा दी गयी है. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने बताया कि देश-विदेश से आनेवाले तीर्थयात्रियों के लिए कंट्रोल रूप बना दिया गया है. यहीं नहीं, दो नंबर सार्वजनिक की गयी है. ताकि, बाहर से आनेवाले तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
पितृपक्ष मेला शुरू होते ही गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. ताकि, कोई अप्रिय घटना न हो. स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म से लेकर सात नंबर प्लेटफॉर्म, स्टेशन परिसर, फुट ओवरब्रिज, बाइक स्टैंड, बड़ी वाहन स्टैंड, डेल्हा साइड सहित अन्य जगहों पर स्पेशल फोर्स की तैनाती की गयी है. यहीं नहीं, डेल्हा साइड के पास पार्किंग की सुविधा देने के लिए हर स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. ताकि, बाहर से आने-जानेवाले तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.