गया: जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व 20 सूत्री गया जिला उपाध्यक्ष मुनेशर सिंह की शिकायत पर फतेहपुर प्रखंड की चार पंचायतों में आवास योजना में अनियमितता की डीएम के द्वारा गठित टीम के द्वारा जांच की जा रही है. इस दौरान दक्षिणी लोधवे पंचायत में आवास योजना में अनियमितता का बड़ा मामला प्रकाश में आया है. कठौतिया केवाल पंचायत के गुरपा निवासी हुलास साव को दक्षिणी लोधवे पंचायत में आवास योजना के तहत लाभ दिया गया है.
प्रधानमंत्री आवास योजना GID N. BH6907081 की जांच में अनियमितता बरतने का मामला प्रकाश में आया है. पहली किस्त 45000 का भुगतान 2020 व दूसरी व तीसरी किस्त का भुगतान 2022 में एक सप्ताह में कर दिया गया है. खाता कठौतिया केवाल पंचायत की वर्तमान मुखिया सारिका देवी के ससुर हुलास साव के नाम पर है. वह 40 साल से गुरपा में कई बड़े काम से जुड़े हुए हैं. उनके नाम पर झारखंड व फतेहपुर में व्यवसायिक भूखंड भी है.
Also Read: गया: बुधवार को ही होनी थी बाल कैदी की बेल, रिमांड होम में मौत पर हंगामा…
इस योजना का लाभ देने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, आवास योजना सहायक व पर्यवेक्षक के द्वारा बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गयी. हुलास साव के नाम पर जिस राशि का भुगतान किया है, उस योजना के तहत जिस व्यक्ति के कच्चे मकान का फोटो लिया गया है, वह कोडिया टोला विजय नगर के रहनेवाले कमलेश कुमार के नाम पर है. पोर्टल पर उसका फोटो अपलोड है. वहीं दूसरी किस्त व तीसरी किस्त की राशि के भुगतान के लिए जिस फोटो का उपयोग किया गया. वह बापू ग्राम का है. फोटो में दिख रहा मकान काफी पुराना है. वहीं, राशि का भुगतान गुरपा स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के हुलास साव के खाते में किया गया है. इस मामले को लेकर फतेहपुर बीडीओ परमानंद पंडित व आवास सहायक से बात करने की कोशिश की गयी, पर दोनों ने फोन रिसीव नहीं किया. वहीं डीएम डॉ त्यागराजन ने बताया कि इस मामले में उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.