13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में ताबड़तोड़ छापेमारी, शराब के मामले में 78 लोग गिरफ्तार, मानपुर में शराब बनाने का वीडियो वायरल

गया जिले के कोंच प्रखंड के काबर पंचायत अंतर्गत चंदैनी मोड़ के पास से पुलिस ने 30 लीटर महुआ शराब के साथ बाइक सवार धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. आंती थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गये व्यक्ति की पहचान हंटरगंज थाना क्षेत्र के नागेश्वर यादव के पुत्र गोला यादव के रूप में की गयी है.

गया उत्पाद विभाग की टीम ने शराब पीने के मामले में 50 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसकेअलावा शराब बिक्री के मामले में 28 लोगों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को यह जानकारी उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेमप्रकाश ने दी है. उन्होंने बताया कि औरंगाबाद उत्पाद विभाग की टीम के सहयोग से पांच टीमें बनायी गयी. इस टीम ने कुल 78 लोगों में 64 पुरुषों व 14 महिलाओं को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि सदर अनुमंडल क्षेत्र से 15, शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र से 17, नीमचक बथानी अनुमंडल क्षेत्र से 17, टिकारी अनुमंडल क्षेत्र से 10 और डोभी चेकपोस्ट के पास से 19 लोगों को गिरफ्तार किया. इस टीम में दारोगा जनार्दन प्रसाद, मोहम्मद फैज अहमद, सुशील आनंद, प्रभात झा व दीपक कुमार सिंह सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे.

पुलिस ने की कोंच प्रखंड में कार्रवाई

कोंच प्रखंड के काबर पंचायत अंतर्गत चंदैनी मोड़ के पास से पुलिस ने 30 लीटर महुआ शराब के साथ बाइक सवार धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. आंती थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गये व्यक्ति की पहचान हंटरगंज थाना क्षेत्र के नागेश्वर यादव के पुत्र गोला यादव के रूप में की गयी है. शराब के साथ पटना का युवक गिरफ्तार : गया. आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को आठ बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान पटना के परसाबाजार थाना क्षेत्र के यादवचक कुरथौल मुहल्ले के रहनेवाले दामोदर प्रसाद का पुत्र आयुष कुमार के रूप में की गयी है.

गुरुआ बाजार समेत कई जगहों पर छापेमारी

गुरुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुआ बाजार समेत कई जगहों पर छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिह ने बताया कि गिरफ्तार लोगों को जांच के बाद जेल भेज दिया गया. अतरी. चार पियक्कड़ों को अतरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अतरी थाना प्रभारी दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि टेउसा बाजार के बुट्टा यादव, डिहुरी गांव के उपेन्द्र साव व आजाद नगर गांव के बिजली मांझी व संजय मांझी शराब के नशे में गाली- गलौज कर रहे थे.

मानपुर में शराब निर्माण करते वीडियो वायरल

बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखाबीघा में चूल्हे पर शराब का निर्माण होते वीडियो वायरल हुआ है. हालांकि इस वीडियो वायरल की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. सूत्र बताते हैं कि मानपुर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण किया जा रहा है. इधर प्रशासन के द्वारा लगातार छापेमारी के बावजूद भी शराब माफिया नयी-नयी टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें