9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में छापेमारी करने गयी पुलिस पर बालू माफियाओं ने किया हमला, एसआई और जवान घायल

गया में बालू माफियाओं द्वारा अवैध खनन कर कई ट्रैक्टरों से बालू के उठाव किए जाने की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया और जब्त ट्रैक्टर ले भागे. इसके बाद जब पुलिस ने माफियाओं के ठिकानों पर फिर से छापेमारी की तो वो वहां से फरार हो गए.

बिहार के विभिन्न जिलों में बालू के अवैध खनन और ओवेरलोडिंग के विरुद्ध खनन विभाग और पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. लेकिन कई बार छापेमारी करने के लिए पहुंची टीम पर बालू माफियाओं द्वारा हमला कर दिया जाता है. इस हमले में कई बार कई पुलिसकर्मी घायल भी हो जाते हैं. अब ताजा मामला गया जिले का है, जहां बालू के अवैध खनन की सूचना पर बुधवार को कार्रवाई करने गई मेन थाने की पुलिस पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस टीम और बालू माफियाओं के बीच झड़प भी हुई. जिसमें एक पुलिस अधिकारी और एक सैप का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. बालू माफियाओं द्वारा पुलिस पर हमला किए जाने की सूचना के मिलने बाद घटनास्थल पर मेन, पाइबिगहा और बेलागंज थाने की पुलिस पहुंची और संयुक्त कार्रवाई करते हुए कोइरी बिगहा गांव में छापेमारी कर दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है. वहीं पुलिस की भनक लगते ही गांव से बालू माफिया और उसके गुर्गे फरार हो गये. इधर, झड़प में घायल पुलिसकर्मियों का सीएचसी बेलागंज में इलाज कराया जा रहा है.

आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर से हो रहा था बालू खनन

घटना के संबंध में मेन थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार की दोपहर गुप्त सूचना मिली थी कि मोरहर नदी में थाना क्षेत्र के कोइरी बिगहा गांव के समीप बालू माफियाओं द्वारा अवैध खनन कर कई ट्रैक्टरों से बालू का उठाव किया जा रहा है. सूचना के बाद एसआइ पारस शाह के नेतृत्व में पुलिस बल के जवान चिह्नित स्थल पर पहुंचे, तो वहां आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर से बालू का खनन किया जा रहा था. पुलिस को देख सभी ट्रैक्टर लेकर भागने लगे. इसमें से एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया और थाना लेकर जा रही थी.

पुलिस पर हमला कर ले भागे ट्रैक्टर

कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर पकड़े जाने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में बालू माफिया और उसके गुर्गों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया और पुलिस से जबरन ट्रैक्टर छुड़ाकर ले भागे. पुलिस पर हुए हमले में थाने में पदस्थापित एसआइ पारस शाह और सैप का जवान सुरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. इनका इलाज सीएचसी बेलागंज में कराया जा रहा है.

बालू माफिया और उसके गुर्गे फरार

वहीं पुलिस पर हुए हमले और झड़प के बाद मेन थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार के नेतृत्व में मेन, पाइबिगहा और बेलागंज थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कोइरी बिगहा गांव में छापेमारी कर दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है. पुलिस की भनक लगते ही बालू माफिया और उसके गुर्गे फरार हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है. वहीं पुलिस बालू माफियाओं को चिह्नित करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Also Read: बिहार में शराब और बालू माफियाओं की बढ़ी टेंशन, फरार अपराधियों की सूचना देने पर मिलेगा इनाम

रात में सड़कों पर खूब दौड़ती हैं अवैध बालू लदी गाड़ियां

इधर, जिले के गुरारू थाना क्षेत्र में शाम ढलते ही सड़कों पर अवैध बालू के ट्रैक्टर दौड़ते रहते हैं और इन्हें देखने व रोकने के लिए कोई नहीं है. बताया जा रहा है कि पुलिस की मेहरबानी के चलते क्षेत्र में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बालू माफिया रात में छोटे बड़े वाहनों का प्रयोग कर बालू की तस्करी करते रहते हैं. तेज गति से बालू लदे वाहन सड़कों पर दौड़ते रहते हैं. इससे हादसे की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों की मानें, तो बालू का अवैध धंधा पुलिस की शह से ही हो रहा है. प्रतिदिन अवैध बालू लोडेड दर्जनों ट्रैक्टर एक साथ निकलते हैं. रात भर खाली ट्रॉलियां बार-बार बालू घाटों की ओर जाती हैं. अवैध खनन कर बालू ले जाने वाले ट्रैक्टर की तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मंगलवार का बताया जाता है. थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया हुआ है. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. संलिप्त लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: छपरा में नाला विवाद को लेकर चाकूबाजी, वार्ड पार्षद समेत 4 घायल, अस्पताल में भी दबंगों ने पार्षद पर किया हमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें