पटना डीआरआइ के अधिकारी व गया आरपीएफ की टीम ने गुरुवार को गाड़ी संख्या 12987 सियालदह – अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर 1.6 किलोग्राम सोने के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. बरामद किए गए सोने की कीमत 81 लाख 60 हजार रुपये बतायी जा रही है. वहीं गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान रोहतास जिले के रहने वाले विशाल कुमार, राजन कुमार सोनी व आशीष राज के रूप में की गयी है.
घटना डीआरआइ के अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन से सोना लाया जा रहा है. इसके बाद आरपीएफ को सूचना दी गयी. जिसके बाद आरपीएफ व डीआरआइ की संयुक्त रूप से एक स्पेशल टीम गठित की गयी.
जैसे ही ट्रेन गया रेलवे स्टेशन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंची कि आरपीएफ व डीआरआइ की टीम ने छापेमारी करनी शुरू कर दी. छापेमारी के दौरान उक्त ट्रेन के कोच संख्या एस-03 के सीट नंबर 19, 21 व 22 पर यात्रा कर रहे तीन युवकों से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया.
जांच करने पहुंची टीम को जब तीनों युवकों पर शक हुआ तो उन्हें कोच से उतार कर आरपीएफ गया पोस्ट पर लाया गया. इसके बाद उनके पास रहे बैग की जांच की गयी, तो विदेशी निर्मित अलग-अलग आकार के 13 पीस सोने के टुकड़े मिले. बरामद सोने का कुल वजन 1.6 किलोग्राम पाया गया, जिसकी कीमत 81 लाख 60 हजार रुपये आंकी गयी है.
Also Read: केंद्र सरकार किसानों के दे रही तीन हजार रुपये की मासिक पेंशन, जानें कैसे उठाएं योजना का लाभ
सोने के साथ गिरफ्तार तीनों युवकों को डीआरआइ की टीम आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए अपने साथ लग गयी है. डीआरआइ टीम के साथ छापेमारी में आरपीएफ गया के इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, उप निरीक्षक सुभाष राम, प्रधान रवि कमल, आरक्षी शशि शेखर, विकास कुमार सहित अन्य जवान शामिल थे.