13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, एके-56 व 158 गोली के साथ दो नक्सली गिरफ्तार

Bihar News: गया में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक घर से एक एके-56, 158 कारतूस व करीब 45 हजार रुपये के साथ दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, नक्सलियों की गिरफ्तारी की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.

गया जिले के अति नक्सल प्रभावित डुमरिया प्रखंड अंतर्गत भदवर थाना क्षेत्र के पननवां टांड़ के जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने एके-56 राइफल, 158 कारतूस व करीब 45 हजार रुपये के साथ दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, नक्सलियों की गिरफ्तारी की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है, लेकिन गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर क्षेत्र में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी पर कोबरा 205, एसएसबी व जिला पुलिस बलों ने गुप्त सूचना के आधार पर भदवर थाना क्षेत्र के बिहार-झारखंड की सीमा पननवां टांड़ जंगल में नक्सली संगठन के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन चलाया.

दोनों नक्सलियों ने पूछताछ में सुरक्षा बलों को दी अहम जानकारी

ऑपरेशन के दौरान एक घर से एक एके-56, 158 कारतूस व करीब 45 हजार रुपये के साथ दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान मैगरा थाना क्षेत्र के औरंवाटांड़ निवासी श्रवण यादव उर्फ बंजारी व रोशनगंज थाना क्षेत्र के अनिल कुमार के रूप में बतायी जा रही है. दोनों नक्सलियों ने पूछताछ में सुरक्षा बलों को कुछ अहम जानकारी भी दी है. गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर सुरक्षा बलों का क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन के साथ छापेमारी जारी है.

बिहार-झारखंड के इनामी नक्सली पिंटू राणा और करुणा गिरफ्तार

जमुई पुलिस ने बिहार-झारखंड सीमांचल जोन के दो बड़े इनामी नक्सली करुणा व पिंटू राणा को गिरफ्तार किया है. पिंटू राणा पर बिहार व झारखंड में 72 मामले, जबकि करुणा दी पर 33 मामले दर्ज हैं. शुक्रवार की शाम सदर थाना परिसर में एसपी डॉ शौर्य सुमन ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने 25 लाख के इनामी नक्सली करुणा दी तथा 15 लाख के इनामी नक्सली पिंटू राणा को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि गिद्धेश्वर पहाड़ी के खैरा थाना अंतर्गत पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन सीपीआइ माओवादी का हार्डकोर सदस्य पिंटू राणा आधुनिक हथियारों से लैस होकर किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से गया हुआ है. सूचना पर एसपी ने अभियान अभियान चलाकर गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें