गया : बिहार के गया जिले से बड़ी खबर है. जिले के गुरपा ओपी के एसएसबी के 29वीं के जवान ने खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली. जवान ने खुदकुशी क्यों की? इस संबंध में कोई भी आला अधिकारी कुछ भी बोलने से अभी इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के गुरपा ओपी क्षेत्र के एसएसबी के 29वीं वाहिनी के डेल्टा कंपनी में पदस्थापित जवान ललित भारती ने मंगलवार की दोपहर करीब 12-साढ़े 12 बजे अपने कैंप में ही एके 47 से गोली मार ली. गोली जवान के सीने को पार करते हुए पीठ की ओर से निकल गयी. गंभीर रूप से घायल जवान को इलाज के लिए तुरंत फतेहपुर सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गया रेफर कर दिया गया. एसएसबी जवान की पहचान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहनेवाले ललित भाटी के रूप में की गयी है.
गया स्थित जेपीएन हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने बताया कि घायल जवान के हर्ट में गोली लगी थी. गोली सीने को पार करते हुए पीठ से बाहर निकल गयी थी. जेपीएन हॉस्पिटल आने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था. एसएसबी जवान के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए जेपीएन अस्पताल से मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.
एसएसबी जवान को गोली लगने की सूचना मिलने पर वजीरगंज कैंप के डीएसपी धूरन मंडल, एसएसबी के अधिकारी और जवान अस्पताल पहुंचे. घायल जवान को गोली कैसे लगी? इसकी जानकारी एसएसबी के अधिकारियों ने देने से फिलहाल इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि मामले की छानबीन के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जवान ने अपने ही एके 47 से खुद को गोली मार ली है.