24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया एयरपोर्ट पर 8 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का 12 किलो सोना बरामद, दो विदेशी तस्कर समेत छह गिरफ्तार

गया एयरपोर्ट पर 12 किलो सोने के साथ म्यांमार के दो लोगों को पकड़ा गया है. इनमें से एक म्यांमार एयरवेज व दूसरा म्यांमार इंटरनेशनल विमान में स्काई मार्शल के रूप में गया एयरपोर्ट तक आया था. दोनों को दिल्ली से यहां पहुंची डीआरआइ की टीम ने गया एयरपोर्ट पर पकड़ लिया.

गया एयरपोर्ट पर गुरुवार को डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) और कस्टम की टीम ने सोने की एक बड़ी तस्करी का पर्दाफाश किया है. गया एयरपोर्ट पर टीम ने 8 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का 12 किलो सोना बरामद किया है. यह सोना म्यांमार से दो अगल-अलग अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से गया लाया जा रहा था, जिससे बाद में दिल्ली और मुबंई भेजने की योजना थी. सोना तस्करी मामले में छह को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार में दो विदेशी के अलावे दो एयरपोर्ट के ग्राउंड स्टाफ और गया के दो तस्कर भी शामिल है. गिरफ्तार विदेशी में दो म्यांमार के नागरिक है, जो स्थानीय पुलिस में लेफ्टिलेंट रैंक के अधिकारी हैं.

छापेमारी में डेढ़ लाख अमेरिकी डॉलर बरामद

गिरफ्तार तस्कर और इसमें शामिल एयरपोर्ट के ग्राउंड स्टाफ से पूछताछ के दौरान यह बात सामने आइ कि इसमें गया दो लोग भी शामिल है. उनकी निशानदेही पर गया में तस्करों के घरों पर डीआरआइ की टीम ने छापेमारी की ,जिसमें दस लाख भारतीय मुद्रा और डेढ़ लाख अमेरिकी डॉलर बरामद की गयी.

डीआरआइ को पहले से थी तस्करी की सूचना

दरअसल डीआरआइ को सोना तस्करी की सूचना पहले से थी. तस्करों को रंगेहाथ पकड़ने के लिये डीआरआइ के अधिकारी एयरपोर्ट पहले से तैनात थे. विदेशी तस्करों ने जैसे ही सोना से भरा बैग एयरपोर्ट के ग्राउंड स्टाफ का दिया, डीआरआइ के अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. डीआरआइ के सूत्रों के अनुसार के तस्करों पर विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी रोकथाम अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: BPSC शिक्षक भर्ती: फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर नौकरी ज्वाइन करने आई महिला, खुलासा होते ही हुई फरार

क्या है मॉडस ऑफ ऑपरेंडी

तस्कारों ने एयरपोर्ट से सोना तस्करी के लिये नया मॉडस ऑफ ऑपरेंडी के तहत काम किया. म्यांमार से आ रही अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से तस्कर अपने साथ के बैग में सोना ला रहे थे. सेटिंग यह थी कि एयरपोर्ट पर हवाइ जहाज से उतरने के बाद तस्कर ग्रांउड स्टाफ को बैग धरा देंगे. ग्रांउड स्टाफ सोने के इस कंसाइमेंट को एयरपोर्ट के बाहर प्रतीक्षा कर रहे, स्थानीय तस्कर को दे देंगे. जिस बाद में सड़क मार्ग से मुंबई और दिल्ली पहुंचाया जायेगा.

Also Read: बिहार के शिक्षकों को 31 जनवरी तक करना होगा ये जरूरी काम, तभी मिलेगा वेतन, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें