16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Handwara Encounter: शहीद जवान के पार्थिव शरीर को गया में राजकीय सम्मान, अमिताभ बच्चन ने भी किया ट्वीट

Handwara, Terrorist Attack, Latest Photos Update from Gaya: बोधगया : उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में सोमवार की शाम आतंकी हमले में शहीद हुए औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के देवहरा गांव निवासी जवान संतोष कुमार मिश्रा का शव बुधवार की सुबह विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पर पहुंचा. गया एयरपोर्ट पर सीआरपीएफ के आईजी, डीआईजी, कमांडेंट सहित गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, सिटी एसपी राकेश कुमार सहित सीआईएसएफ के अधिकारियों और जवानों ने सलामी दी. इसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को औरंगाबाद स्थित शहीद के गांव रवाना कर दिया.

बोधगया : उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में सोमवार की शाम आतंकी हमले में शहीद हुए औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के देवहरा गांव निवासी जवान संतोष कुमार मिश्रा का शव बुधवार की सुबह विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पर पहुंचा. गया एयरपोर्ट पर सीआरपीएफ के आईजी, डीआईजी, कमांडेंट सहित गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, सिटी एसपी राकेश कुमार सहित सीआईएसएफ के अधिकारियों और जवानों ने सलामी दी. इसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को औरंगाबाद स्थित शहीद के गांव रवाना कर दिया.

उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में सोमवार की शाम आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों के एक गश्ती दल पर हमला बोल दिया था. हमले में औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के देवहरा गांव के संतोष कुमार मिश्रा समेत तीन जवान शहीद हो गये थे, जबकि सात जवान घायल हुए हैं. जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी भी मारा गया है.

Whatsapp Image 2020 05 06 At 11 39 39
Handwara encounter: शहीद जवान के पार्थिव शरीर को गया में राजकीय सम्मान, अमिताभ बच्चन ने भी किया ट्वीट 7
Whatsapp Image 2020 05 06 At 11 39 38
Handwara encounter: शहीद जवान के पार्थिव शरीर को गया में राजकीय सम्मान, अमिताभ बच्चन ने भी किया ट्वीट 8
Whatsapp Image 2020 05 06 At 11 39 37
Handwara encounter: शहीद जवान के पार्थिव शरीर को गया में राजकीय सम्मान, अमिताभ बच्चन ने भी किया ट्वीट 9
Whatsapp Image 2020 05 06 At 11 39 33
Handwara encounter: शहीद जवान के पार्थिव शरीर को गया में राजकीय सम्मान, अमिताभ बच्चन ने भी किया ट्वीट 10
Whatsapp Image 2020 05 06 At 11 39 32
Handwara encounter: शहीद जवान के पार्थिव शरीर को गया में राजकीय सम्मान, अमिताभ बच्चन ने भी किया ट्वीट 11
Whatsapp Image 2020 05 06 At 11 39 30
Handwara encounter: शहीद जवान के पार्थिव शरीर को गया में राजकीय सम्मान, अमिताभ बच्चन ने भी किया ट्वीट 12

इधर, औरंगाबाद के लाल संतोष कुमार मिश्रा के शहीद होने की सूचना मिलने के बाद से उनके पैतृक गांव में सन्नाटा पसरा है. संतोष कुमार मिश्रा योगेंद्र मिश्रा के पुत्र थे. वह सीआरपीएफ के 92 बटालियन में कार्यरत थे. संतोष कुमार मिश्रा तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे.

शहीद के पिता का निधन पहले ही हो गया था. गांव पर दो भाई विजय मिश्रा और मंतोष मिश्रा के साथ-साथ पत्नी दुर्गा देवी, मासूम बेटा आदर्श कुमार और मां रहती हैं. जानकारी मिली है कि शहीद संतोष की शादी साल 2009 में भोजपुर जिले के बजनिया गांव में हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें