11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: गया में फर्जी अधिकारी बन घर में घुसे ठग, फिल्मी तरीके से उड़ाए 50 हजार और जेवर, भेद खुलते तान दी पिस्टल

गया में बिजली विभाग का फर्जी अधिकारी बन कर रामपुर थाना क्षेत्र के गेवालबिगहा-बंगाली कॉलोनी में फिल्मी तरीके से ठगी के मामले को अंजाम दिया गया है. पहाड़ी तर मुहल्ले में रहनेवाले प्रेमचंद दास के बेटे पंकज भारती के घर में फर्जी अधिकारी बन छापेमारी कर 50 हजार से अधिक रुपये व जेवरात की ठगी की गई.

बिहार: गया में बिजली विभाग का फर्जी अधिकारी बन कर रामपुर थाना क्षेत्र के गेवालबिगहा-बंगाली कॉलोनी में फिल्मी तरीके से ठगी के मामले को अंजाम दिया गया है. पहाड़ी तर मुहल्ले में रहनेवाले प्रेमचंद दास के बेटे पंकज भारती के घर में फर्जी अधिकारी बन छापेमारी कर 50 हजार से अधिक रुपये व जेवरात की ठगी की गई. साथ ही मामले का खुलासा होने पर पिस्टल दिखा कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. बुधवार को पीड़ित पंकज भारती ने बताया कि वह कोतवाली थाना क्षेत्र के रामशिला मोड़ के पास टोटो गैरेज में कामकाज करते हैं. उनके पिता प्रेमचंद दास ठेले पर फल बेचते हैं. उनके घर बाइक से दो लोग आये और अपने आप को बिजली विभाग का अधिकारी बता कर घर में घुस गये. घर में उनकी पत्नी व तीन बच्चे थे. साथ ही बगल के मकान में उनके पिता सोये हुए थे.

परिचय पत्र मांगा तो खुला भेद 

दोनों अधिकारियों ने बिजली बिल मांगा और कहा कि उनके ऊपर पांच लाख रुपये का फाइन है. जल्दी से रुपये दो, अन्यथा जेल भेज देंगे और विभागीय कार्रवाई करेंगे. शोर-गुल सुन उनके पिता वहां आये और अधिकारियों के कड़े तेवर देख घबरा गये. घर में बक्से में रखे पैसे को निकालने लगा. इसी दौरान दोनों अधिकारियों ने बक्से में रखा हजारों रुपये व जेवरात ले लिया और कहा कि इतने से काम नहीं चलेगा. एक लाख रुपये लेकर गांधी मैदान के पास आओ. उसके पिता 27 हजार रुपये लेकर गांधी मैदान के पास गये और उन्हें दे दिया. इसके बाद फिर पैसा लेकर आने को कहा, तो उनके पिता 20 हजार रुपये लेकर चाणक्यपुरी कॉलोनी के पास बुलाया. वहां भी दोनों ने रुपये ले लिया. लेकिन, तब उन्हें कुछ आशंका हुई, तो दोनों से परिचय पत्र मांगा. इसी दौरान दोनों ने पिस्टल तान दी और गाली-गलौज करते हुए कहा कि अधिकारी से मुंह लगाते हो, सबको जेल भेज देंगे. तब उन्हें समझ में आया कि दोनों फर्जी अधिकारी हैं. उन्होंने दोनों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. वीडियो बनता देख दोनों ने गोली मारने की धमकी दी. लेकिन, वह पूरी निडरता के साथ दोनों का पीछा करते हुए वीडियो बनाते रहे.

Also Read: बिहार: गया के किसानों के लिए खुशखबरी, सीएम ने दिया 15 दिनों में मुआवजे के भुगतान का आदेश
बाइक छोड़ अपार्टमेंट में जा घुसे ठग 

वीडियो से चेहरा छिपाने के लिए दोनों ठग अपना बाइक छोड़ कर न्यू करीमगंज मुहल्ले में किसी अपार्टमेंट में घुस गये. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर दो लोगों में से एक की पहचान लोगों ने बताई. पहचान मिलते ही डायल 112 की पुलिस को बुला कर दोनों फर्जी अधिकारियों के द्वारा छोड़ी गयी बाइक पुलिस को सौंप दिया गया. इस घटना को पुलिस के वरीय अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और पीड़ित पंकज भारती के बयान पर रामपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही जब्त बाइक के चेसिस व इंजन नंबर के आधार पर जिला परिवहन कार्यालय से इसके मालिक की पहचान करने को लेकर रामपुर थाने के दारोगा राकेश कुमार सिंह पत्राचार करने में जुट गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें