24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train News: शादी-विवाह को लेकर ट्रेनों में बढ़ी भीड़, लंबी है वेटिंग लिस्ट, तत्काल के सहारे यात्री…

ट्रेनों में अब दोहरी भीड़ हो रही है. हर दिन चलनेवाली लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ साप्ताहिक ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है. गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव काफी बढ़ा हुआ है. इस कारण ट्रेनों में रेल सफर करने में रेलयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

गया: मई, जून व जुलाई में हर दूसरे व तीसरे दिन शादी-विवाह के मुहूर्त बन रहे हैं. उस पर गर्मी की छुट्टियों वाला सीजन भी शुरू हो चुका है. ऐसे में ट्रेनों में अब दोहरी भीड़ हो रही है. हर दिन चलनेवाली लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ साप्ताहिक ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है. गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव काफी बढ़ा हुआ है. इस कारण ट्रेनों में रेल सफर करने में रेलयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली ट्रेनों में 100 से अधिक वेटिंग है. लोग वेटिंग खरीद तो ले रहे है. लेकिन, कंफर्म नहीं हो पा रहा है. डीडीयू मंडल में सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन गया रेलवे स्टेशन है. लेकिन, यहां मात्र एक समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है. जो गया से आनंद विहार के लिए चलायी गयी है. हालात ये हैं कि गया रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी वाली ट्रेनों में पांच जुलाई तक क्षमता से 35 फीसदी तक ज्यादा टिकट बुक हैं. स्पेशल ट्रेनों में भी कंफर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं.गया रेलवे स्टेशन से रोजाना औसतन 50 हजार से अधिक यात्री आते-जाते हैं.

आरक्षण काउंटर खुलते के साथ लगती हैं भीड़

आरक्षण काउंटर खुलने के बाद एकाएक रेलयात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. तत्काल के लिए लोग सुबह पांच बजे पहुंच कर ही लाइन लग रहे हैं. गया रेलवे स्टेशन गुजरनेवाली ट्रेनों में 150 से अधिक व गया से खुलनेवाली ट्रेनों में 100 से अधिक वेटिंग है. कुछ ट्रेनों में 10 जुलाई तक वेटिंग लिस्ट बताया जा रहा है. जैसे ही तत्काल काउंटर खुलता है. रेलयात्री टिकट खरीदने के लिए होड़ मचा देते है.

Also Read: PM Awas Yojna: पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, मुखिया के ससुर के नाम पर किया गया है भुगतान, जानें पूरी बात…
इन ट्रेनों में बर्थ नहीं

गया से नयी दिल्ली जानेवाली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन 200 से अधिक वेटिंग, हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन में 110 वेटिंग, हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस में 103 वेटिंग, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन में 123 वेटिंग, हावड़ा – योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस में 234 वेटिंग जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन में 130 वेटिंग,कालका एक्सप्रेस ट्रेन में 92 से अधिक वेटिंग, सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से 122 से अधिक वेटिंग, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन से 112 से अधिक वेटिंग, जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में 143 से अधिक वेटिंग सहित अन्य ट्रेनों में 100 से अधिक वेटिंग है.

क्या कहते हैं यात्री

गया से नयी दिल्ली जानेवाली गाड़ी संख्या 12397 महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर क्लास एस-3 के यात्री ने अटेंट से शिकायत दर्ज करायी कि उनका स्लीपर क्लास कोच जनरल क्लास बन गया है. इससे उनको परेशानी हो रही है. कोच की गैलरी और टॉयलेट तक यात्री खड़े हैं. वहीं, हावड़ा से देहरादून रेलवे स्टेशन जानेवाली गाड़ी संख्या 13009 दून एक्सप्रेस ट्रेन एस-5 स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे यात्री ने बताया कि जबरन सीट के पास आकर दूसरे यात्री बैठ जा रहे है. इस कारण रेल सफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें