लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत नगर प्रखंड की कुजाप पंचायत के आराडीह गांव में नये साल से गांवों में कचरा उठाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए आराडीह गांव में वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट बनाने का काम चल रहा है. 15 दिनों के अंदर निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जायेगा. जिले के अधिकारियों के निर्देश पर रविवार को नगर बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय ने स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान कुजाप पंचायत के मुखिया व अन्य कर्मचारी मौजूद थे.
कचरा उठाने का काम जल्द से जल्द शुरू कर दिया जायेगा
कुजाप मुखिया चंद्रभूषण कुशवाहा ने बताया कि गांवों में कचरा उठाने का काम जल्द से जल्द शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट बनाने का काम तेजी से चल रहा है. मुखिया ने बताया कि डंपिंग बनने से स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों को कचरा प्रबंधन के लिए सुविधा मुहैया हो जायेगी. इससे पंचायत के गांवों का स्वच्छता का दृश्य अद्भुत होगा. इधर, बीडीओ श्री पांडेय ने बताया कि गांवों से कचरा उठाने के लिए नगर प्रखंड के कई पंचायतों में वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का काम चल रहा है.
55 सौ घरों के लोगों को दी गयी डस्टबिन
कुजाप पंचायत के मुखिया चंद्रभूषण कुशवाहा ने बताया कि कुजाप पंचायत के अंतर्गत आनेवाले सभी सात गांवों के 55 सौ घरों में डस्टबिन दी गयी है. मुखिया ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सूखा कचरा अलग डस्टबिन में डालें और गीला कचरा अलग डस्टबिन में डालें.
Also Read: ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले में नालंदा व गया अव्वल, यातायात नियमों की अनदेखी से बढ़ी घटनाएं
कचरे से खाद बनाने का किया जाएगा काम
मुखिया ने लोगों को जानकारियां देते हुए बताया कि रसोई घर से निकलने वाली सभी तरह की गीली सब्जियों-फल के छिलके, चायपत्ती, खाना बनाने के दौरान जो गीला कचरा इकट्ठा होता है, उसे हरे डस्टबिन में डालना है. प्लास्टिक कवर, बोतल, चिप्स पैकेट के रैपर, दूध की खाली थैली, पिज्जा बॉक्स पेपर, मेटल, जार व अन्य प्रकार का हार्ड वेस्ट समेत जो भी घर में सूखा कचरा निकलता है. उसे नीले कूड़ेदान में डालना है. मुखिया ने कहा कि कचरा को एक जगह करके खाद बनाने का काम किया जायेगा.
https://www.youtube.com/watch?v=D1cAUIfr96Y