17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: गया में बिजली की तार के चपेट में आने से युवक की मौत, बिजली विभाग पर आक्रोश

गया के इमामगंज प्रखंड के मल्हारी गांव में मंगलवार को बिजली का करंट लगने से एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान विनोद प्रसाद के 27 वर्षीय बेटे चुन्नू कुमार के रूप मे हुई.

गया के इमामगंज प्रखंड के मल्हारी गांव में मंगलवार को बिजली का करंट लगने से एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान विनोद प्रसाद के 27 वर्षीय बेटे चुन्नू कुमार के रूप मे हुई.

गांव में कोहराम मच गया

मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया ग्रामीण अपना काम धंधा छोड़कर घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि युवक को जीवित समझकर उसे आनन-फानन में सीएचसी इमामगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत होने की खबर मिलते ही उसके पिता का रो-रोकर हाल बेहाल है. बताया जा रहा हैं कि युवक अपने खेत से गेहूं का बोझा लेकर खलिहान की तरफ जा रहा था. उसी दौरान बधार में झूल रहे बिजली की तार की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई.

Also Read: बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए मदद करेगा नेपाल, भारत-नेपाल समन्वय समिति की बैठक में हुआ फैसला
बिजली विभाग के लापरवाही के कारण मौत हुई

ग्रामीण व मुखिया पति विजय यादव कहते हैं कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई है अगर बिजली विभाग के द्वारा किसानों के खेतों तक पोल गाड़कर बिजली पहुंचा दिया जाता तो युवक तार की चपेट में नहीं आता और आज शायद उसकी मौत नहीं होती इधर पुलिस को घटना की सूचना दी गई तो मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया है.

ग्रामीण में आक्रोशन 

मृतक युवक के पिता इमामगंज बाजार में सब्जी की दुकान चलाते थे युवक की मौत होने से गांव से लेकर बाजार तक कुछ देर सन्नाटा पसरा हुआ है इधर इस घटना से बिजली विभाग के ऊपर ग्रामीण बहुत ज्यादा आक्रोशित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें