बांग्लादेश ढाका में अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन 27 से 29 दिसंबर तक होगा. इसमें गालूडीह के प्रियव्रत दत्ता भी भाग लेंगे. चयन पर प्रियव्रत दत्ता ने कहा कि मैं पहली बार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रहा हूं. इसके लिए मुख्य प्रशिक्षक नागेश्वर राव का आभार प्रकट करता हूं. उन्होंने मुझे इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मौका दिया. इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में बांग्लादेश, भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, मलेशिया, इंडोनेशिया, भूटान, नेपाल समेत कई देश के प्रतिभागी भाग लेंगे.
विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने बनाये आकर्षक मॉडल
घाटशिला के छोटादाधिका सामुदायिक भवन में आरडीए बड़ाजुड़ी और टीडीएच कोलकाता के तत्वावधान में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रमुख सुशीला टुडू ने किया. विज्ञान प्रदर्शनी में बेहतर करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मुखिया मानसिंह हेंब्रम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति आरडीए बेहतर काम कर रही है. प्रदर्शनी में लेजर होम सिक्योरिटी, सोलर सिस्टम, मनुष्य का हृदय, फायर ब्रिगेड, जल संचयन को लेकर प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी में जिन बच्चों ने बेहतर कट आउट बनाया. उन्हें पुरस्कृत किया गया. संस्था के कंचन कर, बुढान चंद्र मुर्मू, कापरा हांसदा, चरण मानकी, धर्मल सोरेन, तपन बर्मन, कौशिक दास, श्याम बख्शी, प्रशांत दास, सुशांत दास, बृजेश हांसदा, समेत सरकारी और गैर सरकारी संस्थान के शिक्षक उपस्थित थे.
Also Read: घाटशिला : गुड़ाबांदा में 78 लाख से बनेगा धुमकुड़िया भवन, शिलान्यास