25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghaziabad: सपा मीडिया सेल केे विवादित ट्वीट पर FIR, थाना प्रभारियों के तबादले में जाति विशेष पर उठाए थे सवाल

Ghaziabad: सपा मीडिया सेल की ओर से एक ट्वीट किया गया. इसमें गाजियाबाद में पुलिस महकमे में हुए तबादलों में जाति विशेष को तरजीह देने का आरोप लगाया गया. कहा गया कि सबका साथ की बात की जाती है. लेकिन, एक जाति पर ही विश्वास किया जाता है. पुलिस ने इसका खंडन किया और भाजपा नेता ने एफआईआर दर्ज कराई.

Ghaziabad: समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल से एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा गया है. पार्टी के मीडिया सेल ट्विटर हैंडल से गाजियाबाद में थाना प्रभारियों के स्थानांतरण पर जाति विशेष को तरजीह देने का आरोप लगाते हुए सवाल खड़े गिए. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता ने मामले में साहिबाबाद थाने में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने व आईटी एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है.

सपा मीडिया सेल ने किया था ये विवादित ट्वीट

समाजवादी पार्टी मीडिया सेल की ओर से मंगलवार को एक ट्वीट किया गया. इसमें कहा गया, ‘गाजियाबाद-छह कोतवाली प्रभारियों के हुए तबादले, इंदिरापुरम, साहिबाबाद, नंदग्राम, लिंकरोड, महिला थाना समेत मधुबन बापूधाम पर कोतवाल बदले गए. सबका साथ लेकिन एक जाति पर विश्वास? सिर्फ एक जाति का विकास? वोट के वक्त सब हिंदू? मलाई बांटते वक्त सिर्फ योगी जी के स्वजातीय ठाकुर?’


इस लिस्ट को लेकर उठाए सवाल

इसके साथ ही एक लिस्ट भी अपलोड की गई, इसमें लिखा है कि निरीक्षक योगेंद्र सिंह को वाचक पुलिस आयुक्त से प्रभारी निरीक्षक थाना इंदिरापुरम, मुनेंद्र सिंह प्रभावी चुनाव सेल को प्रभारी निरीक्षक थाना साहिबाबाद, निरीक्षक सचिन मलिक को प्रभारी निरीक्षक थाना साहिबाबाद से प्रभारी निरीक्षक थाना नंद ग्राम, निरीक्षक सत्यवीर सिंह स्वाट टीम को प्रभारी निरीक्षक मधुबन बापूधाम, निरीक्षक पुष्पराज सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक थाना खोड़ा से प्रभारी निरीक्षक थाना लिंक रोड, निरीक्षक देव पाल सिंह पुंडीर को प्रभारी निरीक्षक थाना इंदिरापुरम से वाचक पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन, निरीक्षक मनीष बिष्ट को प्रभारी निरीक्षक थाना लिंक रोड से अतिरिकत् निरीक्षक थाना ट्रोनिका सिटी, उप निरीक्षक नीरज तोमर को थानाध्यक्ष मधुबन बापूधाम से प्रभारी मॉनिटरिंग सेल, निरीक्षक श्रीमती किरन राज को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना से प्रभारी वन स्टॉप सेंटर और उप निरीक्षक प्रगति सिंह को चौकी प्रभारी वन स्टॉप सेंटर से थानाध्यक्ष महिला थाना बनाया गया है.

Also Read: UP Weather Update: यूपी में गर्मी के बीच आज आंधी-बारिश से बदलेगा मौसम, येलो अलर्ट, जानें कब देगा मानसून दस्तक
मीडिया पर भी कसा तंज

पार्टी ने इसके बाद मीडिया पर भी सवाल खड़े गए और रिट्वीट किया कि, कहां हैं वह मीडिया के लोग जो सपा सरकार में यादव राज का ढिंढोरा पीटते थे ? अब उन मीडिया कर्मियों को योगीराज में ठाकुरवाद, ठाकुरराज, एक जाति का जातिवाद और अपराध तथा थानों में होती दलाली और भ्रष्टाचार नहीं दिखता ? योगी जी की फोटो लगाकर सवाल पूछने की हिम्मत क्यों नहीं करती मीडिया ?

भाजपा नेता ने सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश का लगाया आरोप

इस मामले में साहिबाबाद के जवाहर पार्क शहीद नगर निवासी संदीप पाल ने बताया कि वह पूर्व में रेलवे बोर्ड के सदस्य व वर्तमान में भाजपा सेक्टर प्रभारी हैं. गाजियाबाद जनपद में प्रशासनिक व्यवस्था के तहत कुछ पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण हुए हैं. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की मंशा से एक जाति विशेष की पोस्टिंग का गलत आरोप लगाया गया है. इससे योगी सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है.

पुलिस ने दिया जवाब, मामला दर्ज

इस मामले में पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की ओर से भी जवाब दिया गया. उनकी ओर से बताया कि इसमें दो थाना प्रभारी सामान्य जाति से तथा चार अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं. वहीं संदीप पाल की तहरीर पर सपा मीडियासेल ट्विटर हैंडल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें