14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाजियाबाद: छात्रा से मोबाइल लूट-मौत के मामले में दूसरा आरोपी एनकाउंटर में ढेर, जानें पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के बाद बदमाश घायल हो गया था. घायल अवस्था में पहले उसके सीएचसी डासना में भर्ती कराया, जहां से उसको संजय नगर के सयुक्त अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद जिला एमएमजी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में बीटेक छात्रा कीर्ति सिंह से मोबाइल लूटने के मामले में दूसरा आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है. बताया जा रहा है कि ये एनकाउंटर सोमवार तड़के पांच बजे के आसपास मसूरी इलाके में हुआ है. छात्रा की रविवार शाम यशोदा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में एक लुटेरा शनिवार शाम भी एनकाउंटर में घायल हो चुका है. वह जेल में हैं. इस प्रकरण के सुर्खियों में आने बाद मामले में कार्रवाई करते हुए एक इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है. वहीं दो इंस्पेक्टर लाइनहाजिर किए जा चुके हैं. डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि मसूरी थाना क्षेत्र में नहर पटरी पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी. इस दौरान सामने से दो मोटरसाइकिल पर सवार लोग आते हुए दिखे. पुलिस ने जब इन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वे फायरिंग करके भागने लगे. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो एक बदमाश को लग गई. इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ. तुरंत दोनों को अस्पताल भेजा गया.

लुटरे के जिस्म में कई गोलियों के निशान

घायल बदमाश को पहले गाजियाबाद के सीएचसी डासना में भर्ती कराया गया, जहां से उसको संजय नगर के संयुक्त अस्पताल रेफर कर दिया. हालत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने बदमाश को जिला एमएमजी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. सीएमएस डॉक्टर मनोज कुमार चतुर्वेदी के मुताबिक लुटेरे के शरीर में कई गोलियों के निशान हैं. मृतक बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू गाजियाबाद में मसूरी थाना क्षेत्र के कल्लूगढ़ी का रहने वाला था. उस पर लूट के 9 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी छात्रा से मोबाइल लूट में शामिल था.

Also Read: UP News: टमाटर के बाद प्याज का तांडव, 80 रुपए किलो के साथ अब रेट का शतक लगाने की उम्मीद, जानें कब कम होगी कीमत
27 अक्तूबर की शाम को हुई थी वारदात

हापुड़ शहर के पन्नापुरी में रहने वाले रविंद्र सिंह लोको पायलट हैं. उनकी बेटी कीर्ति सिंह गाजियाबाद के निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक फर्स्ट ईयर की छात्रा थी. विगत 27 अक्तूबर की शाम कीर्ति अपनी दोस्त के साथ कॉलेज से ऑटो लेकर हापुड़ आ रही थी. रास्ते में डासना फ्लाईओवर के नजदीक बाइक सवार दो बदमाश आए. उन्होंने ऑटो के साइड में बैठी कीर्ति से मोबाइल लूटने का प्रयास किया. कीर्ति ने मोबाइल नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने झटका देकर उसे ऑटो से नीचे गिरा दिया. इससे वह सिर के बल सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद बदमाश मोबाइल लूटकर फरार हो गए. बाद में छात्रा को गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां वह वेंटिलेटर पर थी. रविवार देर शाम छात्रा ने दम तोड़ दिया.

एक लुटेरा मुठभेड़ में गिरफ्तार

गाजियाबाद की मसूरी थाना पुलिस ने इस मामले में शनिवार देर शाम भी एक लुटेरे को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था. उसके पैर में गोली लगी है. आरोपी बोबिल उर्फ बलवीर से लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया. डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की मोटरसाइकिल का नंबर कैद हो गया. इस आधार पर पुलिस उन तक जा पहुंची. जितेंद्र उर्फ जीतू पर लूट के 9 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं बोबिल का क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.

सड़क पर गिरने से सिर की हड्डी टूटी, पुलिस पर कार्रवाई

कीर्ति ने एक महीने पहले ही गाजियाबाद के प्रमुख एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक (कम्प्यूटर साइंस) में दाखिला लिया था. वह प्रतिदिन ऑटो से ही हापुड़ से गाजियाबाद तक आती-जाती थी. मोबाइल लूट के दौरान उसके सिर की हड्डी टूट गई थी. उसकी सर्जरी भी कराई गई थी. इस प्रकरण में मसूरी थाने के इंस्पेक्टर रविंद्र चंद्र पंत को निलंबित कर दिया गया है. ये कार्रवाई नेशनल हाईवे पर पुलिस गश्त में ढिलाई के चलते हुई है.

पुलिस अफसरों के मुताबिक अगर हाईवे पर पुलिस पेट्रोलिंग चुस्त-दुरुस्त होती, तो संभवत: ये वारदात नहीं होती. वहीं नौ मुकदमे दर्ज होने के बावजूद जिस तरह से क्रिमिनल खुलेआम घूम रहा था, उसे लेकर भी थाना पुलिस पर कई सवाल उठे. साथ ही इसी थाने पर तैनात अन्य इंस्पेक्टर तनवीर आलम और पुनीत सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें