Jharkhand Crime News: गिरिडीह जिले के जमुअ थाना क्षेत्र स्थित बाटी मोड़ में एक कार को ओवरटेक कर पांच करोड़ रुपये लूटने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लूट की राशि में 3 करोड़ 24 लाख 15 हजार रुपये बरामद किया है, वहीं इस घटना में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. इस बात की जानकारी गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने पत्रकारों को दी.
इन छह आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार आरोपियों में राजेश सिंह (32 वर्ष) पिता सचिता सिंह रामनगर भिलेज रोड, थाना गोविंदपुर, जिला धनबाद, मो करीम अंसारी (30 वर्ष) पिता स्वर्गीय गुलाम रसूल, अमलाटाड, गोविंदपुर जिला धनबाद, विनोद विश्वकर्मा (30 वर्ष) पिता स्वर्गीय लखन विश्वकर्मा, अमरपुर ऊपर बाजार गोविंदपुर धनबाद, शहजाद आलम (26 वर्ष) पिता जहांगीर आलम फकीरडीह थाना गोविंदपुर जिला धनबाद, रंजीत कुमार (27 वर्ष) पिता स्वर्गीय कमल साव रसोईया धमना थाना बरही जिला हजारीबाग और अजीत कुमार सिंह (35 वर्ष) पिता परशुराम सिंह कोनी, थाना ईटखोरी चतरा शामिल है.
टास्क फोर्स का गठन
एसपी अमित रेणु ने बताया कि 22 जून की रात करीब डेढ़ बजे जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बाटी मोड के पास एक क्रेटा वाहन को रोक कर अज्ञात अपराधकर्मियों ने क्रेटा कार में बने विशेष सेफ में रखे पांच करोड़ रुपये की लूट की. इस संबंध में क्रेटा चालक मयूर सिंह जडेजा पिता महेंद्र सिंह थाना सांतलपुर, जिला पाटन, गुजरात के लिखित आवेदन पर जमुआ थाना में मामला दर्ज हुआ. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसके उद्यभेदन, संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी तथा लूटे गये राशि की बरामदगी के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया.
Also Read: झारखंड : गिरिडीह के जमुआ में लूटे गये 5 करोड़ रुपये में से सवा तीन करोड़ बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार
करीब सवा तीन करोड़ समेत मोबाइल और वाहन को किया बरामद
मानवीय तथा तकनीकी शाखा से प्राप्त सटीक सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बगोदर सरिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी तथा एसआईटी के सदस्यों के साथ बरही में छापामारी कर आरोपी रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर रंजीत साव के पास से 14 लाख रुपये बरामद किये गये. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खोरीमहुआ के नेतृत्व में पांच छापामारी दल तैयार कर त्वरित छापामारी करते हुए संलिप्त गिरोह के कुल छह आरोपियों की गिरफ्तारी की गई तथा लूट की कुल राशि 3,24,15,000 रुपये समेत मोबाइल और घटना में प्रयुक्त वाहन को बरामद किया. वहीं, इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है.
अपराधियों ने पांच करोड़ रुपये की लूटपाट की
बता दें कि जगत सिंह जडेजा अपने सहयोगी के साथ 20 जून, 2023 का रात करीब नौ बजे पटना के डीवाई कंपनी के मैनेजर भरत सिंह सोलंकी के निर्देश पर केटा वाहन में बने एक गुप्त सेक में पांच करोड़ रुपये नगद लेकर कोलकाता के लिए निकले थे. इसी बीच रास्ते में गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र में बाटी के पास दो वाहनों से आये अपराधियों ने ओवरटेक कर वाहन को रोका और उसके चालक एवं सहयोगी को कब्जे में लेकर क्रेटा के सेफ में रखे पांच करोड़ रुपये लूट कर फरार हो गया था.