15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो बोले, डुमरी उपचुनाव पूरे राज्य की दशा बदलेगी

चार साल के कार्यकाल में एक भी गांव को आदर्श गांव नहीं बनाया. नैतिकता की दुहाई देने वाले याद करे कि जब तमाड़ में विधायक को गोली मार दी थी तो उस समय चुनाव लड़ने सबसे पहले झामुमो सुप्रीमो चले आये थे.

आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कहा कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव सिर्फ विधायक बनाने का नहीं है. यह स्व. बिनोद बिहारी महतो की धरती है और यहां का चुनाव पूरे राज्य की दशा बदलेगा. श्री महतो बुधवार को नावाडीह बिनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम में डुमरी विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सचिन कुमार महतो व संचालन टिकैत महतो ने किया. सुदेश महतो ने कहा कि झूठे वादे कर सत्तासीन हुई हेमंत सोरेन सरकार के चार सालों में जनता भय, भ्रम व भ्रष्टाचार से त्रस्त है. हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति या परिवार से नहीं है. उस नेतृत्व व पार्टी के खिलाफ है. इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए घर से झोला लेकर आये है, झंडा बदल कर ही जायेंगे. कहा कि कुछ दिनों पूर्व मुख्यमंत्री नावाडीह, डुमरी व चंद्रपुरा प्रखंड शिलापट लेकर आये और फिर यहां के लोगों को भ्रम में रखा.

चार साल के कार्यकाल में एक भी गांव को आदर्श गांव नहीं बनाया. नैतिकता की दुहाई देने वाले याद करे कि जब तमाड़ में विधायक को गोली मार दी थी तो उस समय चुनाव लड़ने सबसे पहले झामुमो सुप्रीमो चले आये थे. पूर्व मंत्री के निधन के बाद इनके परिवार को उत्पाद एंव मध निषेध मंत्री बना कर पूरे राज्य में शराब बेचने की जिम्मेवारी देकर कुर्मी समाज को कौन सा सम्मान दिया, यह विचार करने की जरूरत है. झामुमो ने हमेशा समाज के शहीद परिवारों को छला है. स्व. बिनोद बिहारी महतो, स्व. सुनील महतो, स्व. सुधीर महतो के परिवार को छला है. पांच सितंबर को वोट देकर यशोदा देवी को जीत दिलाना होगा. डुमरी विधानसभा की 70 पंचायतों में जाकर जनता से सीधा संवाद करेंगे. जनता के सहयोग से रामगढ़ की तरह झामुमो का झंडा बदल कर ही यहां से जायेंगे.

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने क्या कहा

गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि डुमरी में 20 वर्षों के जंगल राज को समाप्त करना है. एक-एक वोट एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को देना होगा. तभी डुमरी में विकास की गति आयेगी. यहां के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की स्थिति नहीं बदली और ना ही शिक्षकों की बहाली हुई. लूट, घोटाला, हत्या, दुष्कर्म आदि में वृद्धि हेमंत सरकार की उपलब्धि रही.

यशोदा देवी ने कहा सेवा का एक मौका दे

आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी स्व. दामोदर महतो जनता की सेवा करते-करते दुनिया से चले गये. पुत्र प्रदीप महतो बीमारी से जूझ रहा है. एक अवसर सेवा करने का दें. पति के अधूरे सपने को पूरा करते हुए जनता के हर सुख-दुख में साथ खड़ी रहूंगी. डुमरी का विकास किया जायेगा.

Also Read: डुमरी उपचुनाव के लिए आईएनडीआईए से मंत्री बेबी देवी और एनडीए से यसोदा देवी ने किया नामांकन पर्चा दाखिल

सम्मेलन को गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, पार्टी प्रवक्ता देवशरण भगत, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरूल हसन हाशमी, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, रामचंद्र सहिस, अर्जुन बैठा, रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी, पार्वती देवी, जिप उपाध्यक्ष बबिता कुमारी, हरेलाल महतो, काशीनाथ सिंह, जिप सदस्य नवीन महतो, खुशबू कुमारी, लोहरदगा विधायक की पत्नी नीरू शांति भगत, केंद्रीय प्रवक्ता अंजू देवी, रांची जिला उपाध्यक्ष वीणा देवी, पूर्व प्रमुख मोहन महतो आदि ने भी संबोधित किया.

मौके पर केंद्रीय सचिव बैजनाथ महतो, अलाउद्दीन अंसारी, बोकारो मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष जयलाल महतो, बड़कागांव विधान सभा प्रभारी रोशनलाल चौधरी, तिवारी महतो, अमृत मुंडा, सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो, सुरेश महतो, फूलचंद किस्कू, बाॅबी पटेल, फकरुद्दीन अंसारी, मिश्रीलाल महतो, सदिया अंजुम, दीपक महतो, विजय महतो, परमेश्वर महतो, जगरनाथ महतो, विक्की शर्मा, सोनू चौधरी आदि मौजूद थे.

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को जीत दिलाने का लिया संकल्प

बेरमो विधायक के आवासीय कार्यालय में विधायक कुमार जयमंगल सिंह व टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो की बैठक बुधवार को हुई. डुमरी विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी की जीत को लेकर रणनीति बनायी गयी. बेरमो विधायक ने कहा कि पूर्व मंत्री स्व. जगरनाथ महतो ने डुमरी सहित झारखंड में विकास के जो कार्य किये हैं, उसे डुमरी की जनता देख रही है. उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए डुमरी की जनता बेबी देवी के साथ खड़ी है. टुंडी विधायक ने कहा कि डुमरी की जनता जागरूक है और नेतृत्व का जिम्मा बेबी देवी को देगी. बेबी देवी के पक्ष में जनसंपर्क तेज कर दिया गया है. वहीं, नावाडीह से आये अंजुमन कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर बेबी बेबी को भारी मतों से जीत दिलाने का संकल्प लिया गया. मौके पर झामुमो नेता मदन मोहन अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें