Common Man Issues: मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गिरिडीह के बगोदर प्रखंड के खंभरा- कुसमरजा भाया भागलपुर सड़क की कायाकल्प होगी. एक दशक से पूर्व जर्जर हो चुकी सड़क की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों की मांग लंबे समय से चली आ रही थी, जो अब पूरी होने वाली है. विधायक विनोद कुमार सिंह ने गुरुवार को सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. 86 लाख की लागत से 3100 मीटर तक सड़क की मरम्मत का कार्य किया जायेगा. इसमें 900 फीट पीसीसी भी किया जाना है.
सड़क बन जाने से होगी सुविधा
सड़क के बन जाने से कुसमरजा, दोंदलो पंचायत के अलावा कई गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक विनोद सिंह ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर सड़कों का निर्माण व मरम्मत की स्वीकृति के लिए प्रयास जारी है. सड़क लंबे समय से जर्जर थी. इससे खंभरा, दोद्लो समेत अन्य गांव के लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. सड़क बन जाने से सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि हाल के महीनों में विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों सड़कों का निर्माण व मरम्मत की स्वीकृति दिलाई गई है.
Also Read: पलामू में आवेदन पर साइन के एवज में प्राचार्य मांग रहे थे पैसे, सीएम हेमंत सोरेन ने दिया जांच का आदेश
विधायक विनोद सिंह ने दिया ये आश्वासन
विधायक विनोद सिंह ने कहा कि जर्जर सड़कों की मरम्मत व निर्माण के लिए आगे भी उनका प्रयास जारी रहेगा. उन्होंने संवेदक को गुणवत्ता के आधार पर निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया. ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य सड़क से जोड़ा जाये. इसे लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है. आपको बता दें कि इस सड़क के माध्यम से बगोदर और सरिया दोनों प्रखंडों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी. शिलान्यास कार्यक्रम में उपप्रमुख हरेन्द्र सिंह, मुखिया झरी महतो, मनोज पाण्डेय, सरिता महतो, पवन कुमार महतो, बासुदेव पंडित, पुरन कुमार महतो, संवेदक ललन कुमार मेहता, प्रवेश कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे.
Also Read: Deoghar Peda: देवघर के बाबा धाम का पेड़ा लोकल से हुआ ग्लोबल, बहरीन भेजी गयी पहली खेप
रिपोर्ट : कुमार गौरव, बगोदर, गिरिडीह