19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का बड़ा खुलासा, बोले- कार्यकाल से पहले ही गिर जाएगी हेमंत सरकार

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 जून को गिरिडीह में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश गिरिडीह पहुंचे. इस दौरान एक बड़ा खुलासा किया. कहा कि अपने कार्यकाल से पहले ही हेमंत सरकार खुद ही गिर जाएगी.

Jharkhand News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी 22 जून, 2023 को झारखंड आ रहे हैं. इसी दिन गिरिडीह में जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सोमवार को गिरिडीह पहुंचे. उन्होंने यहां कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. वहीं, हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में अराजकता बढ़ गयी है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष 22 जून को गिरिडीह में जनसभा को संबोधित करेंगे

मंगलवार 20 जून, 2023 को बीजेपी कार्यालय से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गिरिडीह कार्यक्रम की तारीख में परिवर्तन की सूचना दी गयी. बताया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष 22 जून की जगह 23 जून को जनसभा को संबोधित करेंगे. लेकिन, इसके कुछ समय बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में एक बार फिर बदलाव हुआ. अब 22 जून को ही सुबह 11 बजे गिरिडीह में जनसभा को करेंगे. इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष रांची पहुंचेंगे. फिर वहां से गिरिडीह के लिए प्रस्थान करेंगे.

प्रदेश अध्यक्ष ने तैयारियों का लिया जायजा

इधर, राष्ट्रीय अध्यक्ष के गिरिडीह आगमन और जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश गिरिडीह पहुंचे. इस दौरान तैयारियों की समीक्षा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के प्रति समर्पित हैं. पीएम मोदी के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर महाजनसंपर्क अभियान चलया जा रहा है.

Also Read: Photos: गांव-गांव में सरकार खोलेगी दवा दुकान, सीएम हेमंत सोरेन ने की पंचायत स्तरीय योजना की शुरुआत

कार्यकाल से पहले ही गिर जाएगी हेमंत सरकार

वहीं, झामुमो पर निशाना साधते हुए कहा कि जेएमएम की तुष्टीकरण की राजनीति ने राज्य को बर्बाद कर दिया है. बंगाल से भी ज्यादा अराजक स्थिति झारखंड की है. यहां बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या बढ़ती जा रही है. लव जेहाद की घटनाएं भी बढ़ रही हैं, लेकिन वोट बैंक के लालच में जेएमएम इस पर रोक लगाना नहीं चाहता. राज्य में अराजक स्थिति है. लोग भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की संभावना तलाश रहे हैं. अपना कार्यकाल पूरा करने के पूर्व ही यह सरकार खुद गिर जायेगी.

10 हजार करोड़ से अधिक की हो रही कोयला तस्करी

पत्रकारों से बात करते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य में खनिजों की लूट मची है. 10 हजार करोड़ से भी ज्यादा की कोयला तस्करी सत्ता के संरक्षण में हो रही है. सत्ता के लोगों को उनका हिस्सा पहुंच रहा है. बालू तस्करी भी व्यापक पैमाने पर हो रही है. सरकार की शराब नीति के कारण राज्य को 25 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. प्रदेश में भू-माफियाओं की सक्रियता बढ़ गयी है. ट्रांसफर-पोस्टिंग उद्योग का रूप ले चुका है.

नगर निगम चुनाव से डर रही है सरकार

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जेएमएम ने यह पता लगा लिया है कि राज्य में उनकी स्थिति अच्छी नहीं है. यदि अभी चुनाव हो तो सत्ता में आना मुश्किल होगा. यह सरकार नगर निगम चुनाव से डर रही है. हेमंत सोरेन में साहस है तो ट्रिपल टेस्ट के माध्यम से चुनाव कराकर देख लें.

Also Read: झारखंड : छात्र नेता से राजनेता बने जयराम महतो, बनायी नयी पार्टी, लोकसभा व विधानसभा चुनाव में ठोकेंगे ताल

बेरोजगारों को हेमंत ने दिखाया मुंगेरीलाल का हसीन सपना

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के मुद्दे पर झामुमो की सरकार असफल साबित हुई है. हेमंत सोरेन ने झारखंड के लोगों को मुंगेरीलाल का हसीन सपना दिखाया. उन्होंने कहा था कि पांच लाख नौकरी देंगे, नौकरी नहीं देने पर बेरोजगारी भत्ता देंगे. हेमंत सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया. देश में जहां बेरोजगारी दर 7.4 प्रतिशत है, वहीं झारखंड में 14.7 प्रतिशत. एक सवाल के जवाब में दीपक प्रकाश ने कहा कि मणिपुर की स्थिति जल्द सामान्य हो जायेगी. गृह मंत्री और प्रधानमंत्री की नजर इस पर है. प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चुन्नूकांत, जिला महामंत्री सुभाषचंद्र सिन्हा, संदीप डंगेच, सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, कामेश्वर पासवान आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें