प्रतिनिधि, पीरटांड़ (गिरिडीह) : पारसनाथ पर्वत पर बाइक की सवारी के विरुद्ध मधुबन पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है. शनिवार की देर शाम पहाड़ के रास्ते में छापेमारी कर पुलिस ने तीन दर्जन बाइक जब्त कर ली है. इससे बाइक चालकों के बीच हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि पारसनाथ पर सैकड़ों बाइक चालक तीर्थ यात्रियों को बाइक से डाक बंगला तक पहुंचाते हैं. कम पैसे व कम समय में यात्रा पूरी करने की लालसा के कारण तीर्थयात्री बाइक की सवारी करते हैं.
ऊबड़खाबड़ रास्ते पर बाइक चालक जान जोखिम में डालकर यात्रियों को पर्वत तक ले जाते हैं. पारसनाथ पर बढ़ती बाइक की सवारी को देखते हुए शनिवार को मधुबन पुलिस ने कार्रवाई की. थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा के नेतृत्व में पुलिस ने दर्जनों बाइक को सवारी ढोते हुए पकड़ा. कहा कि पहाड़ के रास्ते यात्री ढोते काफी संख्या में बाइक जब्त करने में सफलता मिली है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
Also Read: 21 माह से बंद है गिरिडीह ओपेनकास्ट, राजस्व का हो रहा नुकसान