19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: झारखंड के गिरिडीह में बाल विवाह के खिलाफ कैंडल मार्च, कम उम्र में शादी पर रोक लगाने का संदेश

बगोदर में बाल विवाह के खिलाफ कैंडल मार्च तिरला, जरमुन्ने पूर्वी-पश्चिमी, अड़वारा, अटका पूर्वी, पश्चिमी, हेसला, औरा समेत सभी पंचायतों में अभियान जुड़े सदस्यों के द्वारा निकाला गया. कैंडल मार्च का नेतृत्व जिला को-ऑर्डिनेटर उदय कुमार सोनी कर रहे थे.

Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह जिले में मुक्ति कारवा जन जागरूकता अभियान के बैनर तले बगोदर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में बाल विवाह की रोकथाम को लेकर रविवार की देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान लोगों को जानकारी दी गयी कि बाल विवाह पर रोक के लिए जागरूकता जरूरी है. कम उम्र में शादी जच्चा-बच्चा के लिए घातक है. ऐसे में इसकी सूचना मिले, तो विरोध दर्ज कराएं. जागरूकता से ही बाल विवाह पर अंकुश संभव है.

बाल विवाह पर अंकुश के लिए जागरूकता जरूरी

बगोदर में बाल विवाह के खिलाफ कैंडल मार्च तिरला, जरमुन्ने पूर्वी-पश्चिमी, अड़वारा, अटका पूर्वी, पश्चिमी, हेसला, औरा समेत सभी पंचायतों में अभियान जुड़े सदस्यों के द्वारा निकाला गया. कैंडल मार्च का नेतृत्व जिला को-ऑर्डिनेटर उदय कुमार सोनी कर रहे थे. कार्यक्रम के माध्यम से देश में बढ़ रहे बाल विवाह पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया.

Also Read: Diwali 2022 : दिवाली में दीया बनाने वाले कुम्हारों की जिंदगी है कितनी रोशन, कितने बदले आर्थिक हालात

सूचना मिलने पर दर्ज कराएं विरोध

बाल विवाह को लेकर लोगों में जागरूकता के लिए लोगों से अपील की गयी कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को अपनी पंचायत एवं इलाके में बाल विवाह पर रोक को लेकर गोलबंद होने की जरूरत है. कम उम्र में होने वाली शादियां जच्चा और बच्चा दोनों के लिए घातक हैं. ऐसे में जरूरी है कि हम बाल विवाह पर रोक लगाएं. अगर ऐसी सूचना मिले तो इसका खुलकर विरोध प्रकट करें. इसकी रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आज से आरंभ किया गया है.

Also Read: राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता : बालक सिंगल अंडर-11 में रांची के संविथ ने गोड्डा के प्रिंस को हराया

कैंडर मार्च में ये हुए शामिल

बाल विवाह के खिलाफ कैंडल मार्च में मुख्य रूप से बगोदर बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, एएसआई संजीत मिश्रा, जिला को-ऑर्डिनेटर उदय कुमार सोनी, जिला परिषद सदस्य दुर्गेश कुमार, मुखिया सविता रजक, पूर्व मुखिया संतोष रजक, विनोद कुमार सोनी, ओम प्रकाश महतो, सुरेश शक्ति, संजय महतो, उमेश स्वर्णकार, मनोहर माली, गायत्री देवी, विकास सोनी, सावित्री देवी, आंगनबाड़ी सेविका, जल सहिया समेत बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं. 

Also Read: 1932 के खतियान व राजा अर्जुन सिंह को लेकर क्या बोले करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगा

रिपोर्ट : कुमार गौरव, बगोदर, गिरिडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें