14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉमरेड महेंद्र सिंह का शहादत दिवस 16 जनवरी को, सफल आयोजन को लेकर भाकपा माले ने बनायी ये रणनीति

कॉमरेड महेंद्र सिंह के शहादत दिवस को लेकर बैठक हुई. इसमें एक हफ्ते के अंदर गांव-गांव में ग्राम सभाओं का आयोजन करने, बड़े पैमाने पर दीवार लेखन, पोस्टर, पर्चा वितरण करने और जन सहयोग के लिए चौतरफा जुट जाने का निर्णय लिया गया.

बगोदर : जननायक शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह शहादत दिवस को लेकर मंगलवार को बगोदर और सरिया के कार्यकर्ताओं की बैठक पार्टी कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता भोला मंडल व संचालन सचिव पवन महतो ने की. विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों की वजह से पिछले दो सालों से शहादत दिवस संगठित रूप से नहीं हो पाया. इसलिए आनेवाले 16 जनवरी को शहादत दिवस सह संकल्प दिवस की तैयारियों के लिए कार्यकर्ता जुट जाएं.

आकांक्षी जिले को नहीं मिला कोई फंड

कॉमरेड महेंद्र सिंह के पुत्र व विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि गिरिडीह जिला आकांक्षी जिला घोषित किया गया है, पर केंद्र सरकार ने बीते तीन साल में कोई फंड नहीं दिया, जो यहां की जनता की आकांक्षाओं पर कुठाराघात है. प्रवासी मजदूरों के लिए न तो मुम्बई के लिए और न ही दक्षिण भारत के लिए बीते सालों में कोई नई ट्रेनें शुरू की गईं. बड़ी संख्या में विदेशों में आये दिन होने वाली प्रवासी मजदूरों की मौतों के मामलों पर केंद्र सरकार की बेरुखी साफ-साफ झलकती है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खासकर झारखंड के नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने में सही नियोजन नीति के न होने से सबसे अधिक निराश किया है. बैठक में एक हफ्ते के अंदर गांव-गांव में ग्राम सभाओं का आयोजन करने, बड़े पैमाने पर दीवार लेखन, पोस्टर, पर्चा वितरण करने और जन सहयोग के लिए चौतरफा जुट जाने का निर्णय लिया गया.

बैठक में ये थे उपस्थित

परमेश्वर महतो, पूरन महतो,संदीप जायसवाल, उप प्रमुख हरेन्द्र सिंह, पूनम महतो,पूरन कुमार महतो,गजेंद्र महतो,लक्ष्मण मंडल, रामदेव यादव,लालमणि यादव,केदार मंडल,महेंद्र मंडल, विजय सिंह,कामेश्वर मंडल,जिम्मी चौरसिया,गौतम गोविंद महतो,मनोज पांडेय, जानकी शर्मा,प्रदीप महतो,भुनेश्वर महतो,कुमोद यादव,मुस्ताक अंसारी,महेश कुमार महतो,सरिता साव,सरिता महतो,हरेंद्र कुमार सिंह,शिव शंकर महतो,संतोष कुमार रजक,सुजीत शर्मा,यमुना सिंह,महेंद्र रमन,पुरन चंद्र महतो,कृष्णलाल मेहता मनोज मण्डल, मनोहरलाल मंडल, रोहित मंडल, श्यामलाल साव,तेजनारायण पासवान,लोकनाथ पासवान,बेबी सिंह,मुनेजा खातून समेत अन्य लोग बैठक में उपस्थित थे. बैठक के बाद बगोदर बाजार में मार्च निकाला गया.

Also Read: शीतलहरी को लेकर झारखंड के सभी स्कूलों में 1 से 5 तक की कक्षाएं 8 जनवरी तक रहेंगी बंद, आदेश जारी

रिपोर्ट : कुमार गौरव, बगोदर, गिरिडीह 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें