17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: झारखंड में सीओ पर जानलेवा हमला, कोरोना टीकाकरण को लेकर कर रहे थे जागरूक, आरोपी फरार

Jharkhand News: कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरूक कर रहे बेंगाबाद के सीओ कृष्ण कुमार मरांडी पर रामचंद्र ठाकुर व उसके परिजनों ने जानलेवा हमला कर दिया. लाठी, डंडे व रॉड से ताबड़तोड़ प्रहार में वे घायल हो गये हैं.

Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह जिले में कोरोना टीकाकरण महाअभियान को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने महुआर गए बेंगाबाद के सीओ (अंचलाधिकारी) कृष्ण कुमार मरांडी पर रामचंद्र ठाकुर व उसके परिजनों ने जानलेवा हमला कर दिया. लाठी, डंडे व रॉड से अंचलाधिकारी के ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया गया. हमलावरों के तेवर देख सीओ के साथ मौजूद एएनएम, सेविका व सहिया के होश उड़ गए. इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को सहयोग करने वालों को थाना ले आयी है. थाना प्रभारी कमलेश पासवान का कहना है कि जल्द ही हमलावर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी किसी तरह बेंगाबाद के सीओ कृष्ण कुमार मरांडी को सुरक्षित करने के साथ-साथ अपनी जान बचाने में जुट गए. जब सीओ ने आत्मसमर्पण कर दिया, तब हमलावरों ने उन्हें छोड़ा. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी कमलेश पासवान भारी संख्या में बेंगाबाद पुलिस बल के साथ बीडीओ मो कयूम अंसाडी महुआर गांव पहुंचे. हमलावर रामचंद्र ठाकुर घर छोड़ फरार हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम रामचंद्र ठाकुर का सहयोग करने वाले उसके भाई व परिवार के कुछ अन्य सदस्यों को हिरासत में लेकर थाना ले आई. हमलावर की धर पकड़ में पुलिस जगह-जगह छापामारी कर रही है.

Also Read: Jharkhand News:वृक्षों को रक्षासूत्र बांधकर बोले सिद्धार्थ त्रिपाठी, झारखंड ग्रामीण विकास का मॉडल है सिमरकुंडी

इधर, बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सीओ को सदर अस्पताल रेफर किया गया है. चिकित्सक डॉ अरशद ने बताया की अंचल अधिकारी का बांया हाथ फ्रैक्चर हो गया है. अंचल अधिकारी कृष्ण कुमार मराण्डी ने बताया कि कोरोना टीकाकरण महाअभियान को लेकर डोर टू डोर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे थे. रामचंद्र ठाकुर व उनके परिजनों को भी समझा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने हमला बोलकर मारपीट शुरू कर दी. थाना प्रभारी कमलेश पासवान का कहना है कि जल्द ही हमलावर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के इस सरकारी बीएड कॉलेज के 98 छात्र भविष्य को लेकर क्यों हैं चिंतित

रिपोर्ट: मृणाल कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें