15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: झारखंड में 1 लाख का इनामी NSPM का मास्टरमाइंड उमेश गिरी ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

Jharkhand Crime News: हत्या, फिरौती, लूटपाट, अपहरण एवं फायरिंग कर दहशत फैलाने जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देने वाले न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा (एनएसपीएम) संगठन के मास्टरमाइंड उमेश गिरी उर्फ उमेश पांडेय को गिरिडीह पुलिस ने बगोदर थाना के बीसमाइल जंगल से गिरफ्तार कर लिया. इस पर 1 लाख का इनाम घोषित था.

Jharkhand Crime News: हत्या, फिरौती, लूटपाट, अपहरण एवं फायरिंग कर दहशत फैलाने जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देने वाले न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा (एनएसपीएम) संगठन के मास्टरमाइंड उमेश गिरी उर्फ उमेश पांडेय को आखिरकार गिरिडीह पुलिस ने बगोदर थाना इलाके के बीसमाइल जंगल से गिरफ्तार कर लिया है. उमेश गिरी का आतंक न सिर्फ झारखंड बल्कि बंगाल तक फैला हुआ है. यही कारण है कि उमेश गिरी पर हजारीबाग में एक लाख का इनाम घोषित किया गया था. गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने शनिवार को पपरवाटांड़ स्थित नये समाहरणालय में प्रेसवार्ता कर ये जानकारी दी.

ऐसे हुई गिरफ्तारी

गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने बताया कि बदमाश उमेश गिरी को गिरिडीह पुलिस से बगोदर थाना इलाके के बीसमाइल जंगल से गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, 8 एमएम का 9 पीस कारतूस, 7.65 एमएम का 4 कारतूस के अलावा 5 मोबाइल बरामद किया है. उमेश की गिरफ्तारी के बाद न सिर्फ गिरिडीह पुलिस बल्कि कई जिलों की पुलिस ने राहत की सांस ली है. 27 सितंबर को पुलिस ने उमेश गिरी के सबसे करीब और एनएसपीएम संगठन में शूटर का काम करने वाले अपराधी अमित तिवारी उर्फ डीके को पीरटांड़ थाना इलाके के पालगंज से गिरफ्तार किया था. अमित की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को संगठन से जुड़े कई अन्य सदस्यों के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल हुईं. इसके आधार पर पुलिस ने गिरोह के पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया. जिनमें बोकारो जिला के चतरोचट्टी निवासी राजेश कुमार महतो, डुमरी के घुटवाली निवासी कृष्णा कुमार महतो, निमियाघाट के खैरागढा के रहने वाले पिंटु कुमार महतो के अलावा एक अन्य नाबालिग को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने सात देसी कट्टा, तीन पिस्टल, 23 गोली, तीन मोबाइल और दो बाइक बरामद किया.

Also Read: Diwali 2022: झारखंड की चाकुलिया गौशाला के दीयों से रोशन होंगे दिल्ली, कोलकाता समेत कई शहर, ये है खासियत

कई राज्यों में की जा रही थी छापामारी

गिरिडीह एसपी ने बताया कि एनएसपीएम संगठन के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद उनके बताये गये ठिकानों पर पुलिस की विशेष टीम ने छापामारी अभियान चलाना शुरू किया. इस दौरान पुलिस ने अररिया, पुर्णिया, किशनगंज, सुपौल, नवादा, गया, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, बद्धर्मान, कोलकाता, हावड़ा, झारग्राम, झालदा, महाराष्ट्र के पुणे, मुंबई, नासिक, औरंगाबाद, सतारा के अलावे कई राज्यों में छापामारी शुरू की. इसके बाद उमेश पुलिस की गिरफ्त में आने के डर से इधर-उधर भागने लगा. इसी बीच पुलिस को उमेश गिरी को बगोदर-विष्णुगढ़ के गोरहर में दिखाई देने की सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद गोरहर में पुलिस ने अपनी दबिश बढ़ा दी और उमेश छिपते-छिपते बीसमाइल जंगल में पहुंच गया, जहां पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर उमेश को गिरफ्तार कर लिया.

रिपोर्ट : मृणाल कुमार, गिरिडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें