13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: फर्जी बैंक अफसर बनकर चूना लगाने वाले दो शातिर साइबर अपराधी अरेस्ट, आईफोन समेत 56 हजार कैश बरामद

साइबर अपराधियों के पास से एक आईफोन समेत सात महंगे मोबाइल, अलग-अलग बैंक के 33 एटीएम कार्ड, 13 सिमकार्ड, 56 हजार रुपए नकद समेत एक डायरी बरामद की गयी है, जिसमें साइबर अपराध के जरिए ठगी किए गए रुपयों का लेखा-जोखा लिखा हुआ है.

गिरिडीह, मृणाल: फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को चूना लगाने वाले दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गपैय निवासी महेंद्र मंडल और जमुआ थाना इलाके के चुंगलो निवासी हरिश कुमार शामिल हैं. इन शातिर साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने एक आईफोन समेत सात महंगे मोबाइल, अलग-अलग बैंक के 33 एटीएम कार्ड, 13 सिमकार्ड, 56 हजार रुपए नकद समेत एक डायरी बरामद की है, जिसमें साइबर अपराध के जरिए ठगी किए गए रुपयों का लेखा-जोखा लिखा हुआ है. इस आशय की जानकारी गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता में दी.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी

गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पचंबा थाना थाना क्षेत्र के यामाहा शोरूम में एक साइबर अपराधी स्कूटी खरीदारी करने आया हुआ है. इस सूचना पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम गठित कर पुनि अजय कुमार, पुअनि सुबल कुमार दे, पुनि गौरव कुमार, पुअनि सरोज कुमार मण्डल, सअनि, संजय मुखियार, साकेत वर्मा, जितेन्द्रनाथ महतो, सौरभ सुमन, वासुदेव सिंह, आशुतोश कुमार रंजन एवं हवलदार सुरेश यादव के सहयोग से छापामारी करते हुए महेंद्र मंडल नामक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया. महेंद्र मंडल की निशानदेही पर साइबर अपराध करने वाले इसके सहयोगी के विरूद्ध हजारीबाग के कोर्रा थाना क्षेत्र के साकेतपुरी कॉलोनी में छापेमारी की गयी, जहां से हरीश कुमार नामक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया.

Also Read: झारखंड: रांची की होटवार जेल के अधीक्षक, जेलर व बड़ा बाबू को ईडी का समन, पूछताछ के लिए बुलाया

भागने में सफल रहे तीन साइबर अपराधी

हरीश की निशानदेही पर हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र के चतरा बस स्टैंड मोड़ स्थित एक किराये के मकान में रह रहे साइबर अपराधी के विरुद्ध छापेमारी की गयी. वहां से तीन साइबर अपराधी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि वे साइबर ठगी करने के लिए बैंक कर्मी बनकर लोगों को झांसे में लेकर ओटीपी/पासवर्ड प्राप्त कर उनसे पैसे ठगी करते हैं. इसके अलावा लड़की से न्यूड वीडियो कॉलिंग करवाने का झांसा देकर लिंक भेज कर पैसा ठगी करते थे. मौके पर एसडीपीओ सदर अनिल कुमार सिंह भी मौजूद थे.

Also Read: झारखंड: महेंद्र सिंह धौनी के नाम पर झांसा देकर डेढ़ साल के बच्चे को अगवा कर 1.20 लाख में बेचा, आठ अरेस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें