14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर क्राइम के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 9 अपराधी गिरफ्तार, 17 मोबाइल फोन बरामद

साइबर क्राइम के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक साथ 9 साइबर अपराधियों को धर दबोचा है. उनके पास से पुलिस ने 17 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बेंगाबाद, गांडेय और मुफ्फसिल थाना इलाके में एक साथ छापेमारी कर 9 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 17 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. ये सभी साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसा कर लोगों से ठगी करते थे. ये साइबर अपराधी फर्जी एयरटेल पेमेंट बैंक के लिंक भेजकर, डॉक्टर के पास नंबर लगाने के नाम पर, मित्रा ऐप व अन्य अलग-अलग ऐप के जरिए ठगी कर लोगों को चूना लगाने का काम करते थे.

Undefined
साइबर क्राइम के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 9 अपराधी गिरफ्तार, 17 मोबाइल फोन बरामद 2

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में गांडेय के जोकटियाबाद निवासी मुकेश कुमार तिवारी, बेंगाबाद के देवाताण्ड निवासी टार्जन अंसारी, महबूब अंसारी, मोहम्मद साबिर, गांडेय के मंडरडीह निवासी ताज हुसैन, खुर्शीद अंसारी, अनीस अंसारी और मुफ्फसिल थाना पुलिस ने केलाटंड बिरनी निवासी विशाल मंडल और गोविंद कुमार मंडल शामिल है.

उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता कर दी. मौके पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि गौरव कुमार,गांडेय थाना प्रभारी साकेत प्रताप देव, ताराटांड़ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार महतो, अहिल्यापुर थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल, कुंदन कुमार सिंह, अर्जुन महतो, शानू कुमार, अशोक तुरी, जितेंद्रनाथ महतो, सौरभ सुमन, सुरेश यादव आदि शामिल थे.

Also Read: देवघर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, छह साइबर अपराधियों को धर दबोचा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें