बेरमो, राकेश वर्मा : जैसे-जैसे डुमरी विधानसभा उपचुनाव की तारीख करीब आ रही है, दोनों गठबंधन का प्रचार अभियान तेज होता जा रहा है. नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) की ओर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आजसू के नेता धुआंधार प्रचार कर रहे हैं, तो आईएनडीआईए (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लुसिव अलायंस) की ओर से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी कैबिनेट के सदस्यों के साथ-साथ कांग्रेस के नेता भी जोरदार प्रचार अभियान चला रहे हैं.
डुमरी उपचुनाव लड़ रहीं हैं जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी
झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेता बेबी देवी, जो आईएनडीआईए की डुमरी उपचुनाव में संयुक्त उम्मीदवार हैं, ने शनिवार (2 सितंबर) को अपने विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों का दौरा किया. उन्होंने जनता से चुनाव में अपने लिए आशीर्वाद मांगा. साथ ही वोटर्स को आश्वस्त किया कि जगरनाथ महतो ने डुमरी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए जो सपने देखे थे, उन अधूरे सपनों को अब वह पूरा करेंगी.
बेबी देवी ने इन इलाकों में महिलाओं के साथ किया जनसंवाद
हेमंत सोरेन की कैबिनेट में मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने तिलयाटांड, बाराडीह, बोदरों, दहियारी, जामुनियाटांड, भेंडरा व अन्य गांवों में जाकर महिलाओं के साथ जनसंवाद किया. कहा कि पांच सितंबर को होने वाले वोटिंग के दौरान वे इवीएम पर अंकित ‘तीर-धनुष’ के बगल वाला बटन दबाकर झामुमो को अपना समर्थन दें. उन्होंने विपक्ष यानी बीजेपी और आजसू को लताड़ भी लगाई.
झामुमो नेता ने गिनाई जगरनाथ महतो की उपलब्धियां
मंत्री बेबी देवी ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को डुमरी विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो की ओर से जो विकास किया गया, वो दिखाई ही नहीं देता. डुमरी व नावाडीह में आईटीआई कॉलेज, डुमरी में डिग्री कॉलेज, लहिया में पिछड़ा वर्ग के लिए छात्रावास, नर्रा में बालिका आवासीय विद्यालय, तारानारी में संस्कृत विद्यालय तथा नावाडीह में सीएम एक्सलेंस गर्ल्स स्कूल खुले. ये विधानसभा क्षेत्र में नहीं, तो क्या चांद पर बने हैं?
कुर्सी के लिए जनता को भ्रमित कर रहा विपक्ष : बेबी देवी
बेबी देवी यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने कहा कि उपरघाट को प्रखंड बनाने, नावाडीह में नेतरहाट की तर्ज पर आवासीय विद्यालय के निर्माण का जो सपना जगरनाथ महतो ने देखा था, उसको हेमंत सोरेन की सरकार जरूर पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष कुर्सी हासिल करने के लिए गांव में जनता को भ्रमित कर रहा है. जनता के सुख-दुख से इनका कोई लेना-देना नहीं है.
मतलबी पार्टी को वोट की चोट से जवाब देगी डुमरी की जनता
झामुमो नेता ने कहा कि डुमरी की जनता ऐसी मतलबी पार्टी को वोट की चोट से जवाब देगी. इस क्रम में महिलाओं ने मंत्री बेबी देवी को जीत के प्रति आश्वस्त करते हुए कहा कि जगरनाथ महतो हम सबों की आवाज थे. उन्होंने 17 साल तक जनता की नि:स्वार्थ सेवा की. उन्हें इस उपचुनाव में जनता भारी मत देकर श्रद्धांजलि अर्पित करेगी.
बेबी देवी के साथ ये भी थे मौजूद
मौके पर प्रमुख पूनम देवी, महिला अध्यक्ष विलसी देवी, प्रखंड अध्यक्ष गणेश प्रसाद महतो, सचिव सोनाराम हेम्ब्रम, मुखिया संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, मुखिया नरेश विश्वकर्मा, मुरलीधर सिंह, विनय कुमार, संगीता देवी, मीना देवी, रेणुका देवी, काजल देवी, रेखा देवी, किरण देवी, भोलाराम महतो, नवल किशोर महतो, मिथलेश चौधरी, अजय कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
Also Read: डुमरी उपचुनाव : एनडीए ने झोंकी ताकत, सुदेश महतो बोले- डुमरी पर्यटन पर है हेमंत कैबिनेट