डुमरी विधानसभा क्षेत्र में 5 सितंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए चल रहा प्रचार अभियान 3 सितंबर की शाम 5 बजे थम गया. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेता और आईएनडीआईए गठबंधन की संयुक्त उम्मीदवार बेबी देवी के पक्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को डुमरी में रोड शो किया. इसमें सैकड़ों कारों और बाइकों का काफिला चल रहा था. रोड शो में कई मंत्री और विधायक भी शामिल हुए. डुमरी के कुलगो से रोड शो शुरू हुआ और विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों तक पहुंचा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झामुमो का झंडा थामे थे और लोगों का अभिवादन कर रहे थे.
डुमरी उपचुनाव में एनडीए ने की कारपेट बॉम्बिंग
इससे पहले एनडीए की अगुआ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आजसू ने दो सितंबर को डुमरी विधानसभा क्षेत्र में कारपेट बॉम्बिंग की थी. झारखंड के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने एनडीए की उम्मीदवार यशोदा देवी के पक्ष में प्रचार किया. तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों में बीजेपी के नेता बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास शामिल थे. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो झारखंड के डिप्टी सीएम रह चुके हैं. यशोदा देवी आजसू के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं हैं. उन्हें एनडीए ने अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाया है.
आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संभाली प्रचार की कमान
बीजेपी की कारपेट बॉम्बिंग के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन ने खुद कमान संभाली और मंत्रियों एवं विधायकों के साथ रोड शो करके आईएनडीआईए की ताकत दिखाने का प्रयास किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से रविवार को गिरिडीह पहुंचे. यहां से वह झारखंड कॉमर्स कॉलेज डुमरी के मैदान में उतरे. फिर कार में बैठकर रोड शो के लिए निकल गए.
Also Read: VIDEO: डुमरी उपचुनाव से पहले नक्सलियों को लगा बड़ा झटका, बंकर ध्वस्त, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
सीएम के रोड शो में शामिल हुए मंत्री और विधायक
सीएम के साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता, आलमगीर आलम, विधायक अनूप सिंह, डॉ सरफराज अहमद, सुदिव्य कुमार सोनू के अलावा आईएनडीआईए गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी भी शामिल थीं. डुमरी से निकले रोड शो ने इसरी बाजार और निमियाघाट होते हुए 12 किलोमीटर की दूरी तय की. रोड शो के दौरान सीएम ने जय झारखंड के नारे भी लगाए. वहीं, समर्थकों ने झामुमो जिंदाबाद, जीतेगी भाई जीतेगी बेबी देवी जीतेगी के नारे लगाए.
कांग्रेस के कई विधायक हेमंत सोरेन के रोड शो में
डुमरी में मुख्यमंत्री के रोड शो में मंत्री बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख व हाफिज ऊल हसन, गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, बेरमो के विधायक अनूप कुमार सिंह, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, आईएनडीआईए गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी शामिल थीं. डुमरी के कुलगो से हजारों समर्थकों के साथ रोड शो शुरू हुआ, जो सिमराडीह मोड़, डुमरी थाना, डुमरी चौक, बेरमो मोड़, बस पड़ाव, इसरी बाजार, रांगामाटी, लक्ष्मण मोड़ होते हुए चरकी टोंगरी गया.
सैकड़ों कार, बाइक का चल रहा था काफिला
इससे पहले, डुमरी विधानसभा उपचुनाव के अंतिम दिन प्रचार अभियान के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने बेरमो मोड़ स्थित विनोद बिहारी महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मुख्यमंत्री ने खुद विनोद बिहारी महतो अमर रहे, जगरनाथ महतो अमर रहे के नारे लगाए. इस समय उनके साथ बीबी देवी सहित कई मंत्री और विधायक मौजूद थे. रोड शो के दौरान सैकड़ों बाइक और कार का काफिला मुख्यमंत्री के साथ चल रहा था.
373 बूथों पर पांच सितंबर को होगा मतदान
उपचुनाव के लिए गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड की 37 पंचायतों, बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड की 24 पंचायतों व चंद्रपुरा प्रखंड की नौ पंचायतों में 373 बूथ बनाए गए हैं. इस बार मतदाताओं की कुल संख्या 2,98,629 है. इसमें 1,54,452 पुरुष और 1,44,174 महिला हैं. डुमरी प्रखंड में 199, नावाडीह में 129 और चंद्रपुरा प्रखंड में 45 बूथ बनाए गए हैं, जहां वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
2019 में डुमरी से जीते थे जगरनाथ महतो
वर्ष 2019 में यहां से झामुमो के कद्दावर नेता जगरनाथ महतो ने चुनाव जीता था. उन्होंने आजसू की यशोदा देवी को 34 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित कर दिया था. इस बार यशोदा महतो के सामने दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी हैं. बेबी देवी झारखंड सरकार में मद्य निषेध मंत्री हैं. यही वजह है कि हेमंत सोरेन सरकार के लिए यह उपचुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुका है. सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं, विपक्षी गठबंधन ने भी प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ी.
2019 में किसको, कितने वोट मिले
वर्ष 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदीप कुमार साहू डुमरी विधानसभा सीट पर तीसरे स्थान पर रहे थे. जगरनाथ महतो को 71,128, यशोदा देवी को 34,840 और प्रदीप कुमार साहू को 36,013 वोट मिले थे. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के अब्दुल मोबिन रिजवी को 24,132 वोट प्राप्त हुए थे. जदयू के टिकट पर लालचंद महतो को 5,219, सीपीआई के गणेश प्रसाद महतो को 2,891, निर्दलीय प्रत्याशी महेंद्र महतो को 2,764, बीएसपी के नीलकंठ महतो को 1,744, एसएचएस के रूपल ठाकुर को 1,689, आप के निर्मल प्रसाद महतो को 1,642, जेवीएम के मोहम्मद समसुद्दीन को 1,263, निर्दलीय उम्मीदवार नारायण गिरि को 1,256, बीएएलपी के चंद्रिका प्रसाद महतो को 591, पीएसपीएल के मोहम्मद अहमद को 557, देवी लाल आनंद को 470 वोट मिले थे. 2,090 वोटर्स ने नोटा का बटन दबाया था.
8 अगस्त को उपचुनाव की तारीखों का हुआ था ऐलान
उल्लेखनीय है कि 8 अगस्त को निर्वाचन आयोग ने 8 अगस्त को डुमरी विधासनभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. चुनाव आयोग ने 10 अगस्त को चुनाव की अधिसूचना जारी की. 17 अगस्त तक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए. 18 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच हुई. 21 अगस्त को एक उम्मीदवार ने आजसू के समर्थन में अपना नामांकन वापस ले लिया. अब 5 सितंबर को वोटिंग होगी. 8 सितंबर को मतों की गणना की जाएगी और उसी दिन दोपहर बाद तक रिजल्ट घोषित हो जाने की उम्मीद है. चुनाव की प्रक्रिया 10 सतिंबर तक पूरी हो जाएगी.