13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

I-N-D-I-A प्रत्याशी बेबी देवी ने रोड शो कर किया जनता का अभिवादन, ढोल-बाजे के साथ निकाला जुलूस, बांटी मिठाई

मतगणना में शुरुआती दौर में पिछड़ने के बाद 14वें राउंड से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी यशोदा देवी से बढ़त बनाने के साथ ही बेबी देवी के कार्यकर्ता व सर्मथक सड़क पर उतर कर गुलाल उड़ाने लगे और पटाखे फोड़ने लगे. जैसे-जैसे वोटों की बढ़त होती गयी समर्थकों में उत्साह भी बढ़ता गया.

डुमरी विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी की जीत की खुशी में डुमरी मोड़, बेरमो मोड़ समेत एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने एक साथ दिवाली और होली मनाते हुए विजय जुलूस निकाला. मतगणना में शुरुआती दौर में पिछड़ने के बाद 14वें राउंड से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी यशोदा देवी से बढ़त बनाने के साथ ही बेबी देवी के कार्यकर्ता व सर्मथक सड़क पर उतर कर गुलाल उड़ाने लगे और पटाखे फोड़ने लगे. जैसे-जैसे वोटों की बढ़त होती गयी समर्थकों में उत्साह भी बढ़ता गया. डुमरी मोड़ सहित इसरी बाजार, बेरमो मोड़, कसमाकुरहा मोड़, चैनपुर, घावाटांड़, छछंदो, नारायणपुर मोड़ सहित कई स्थानों में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी.

जीत की खबर मिलते ही लोगों का उत्साह चरम पर पहुंच गया. कार्यकर्ता और समर्थक अपने नेता के गिरिडीह से लौटने का इंतजार करने लगे, चार घंटे के इंतजार के बाद जब बेबी देवी का काफिला डुमरी मोड़ पहुंचा तो जिंदाबाद के नारे से डुमरी मोड़ गूंज उठा. लोग बेबी देवी को फूल मालाओं से लाद दिया. मौके पर राजकुमार महतो, कारी बरकत अली, मृत्युंजय जायसवाल, संजय मेहता, प्रकाश मेहता, राजकुमार पांडेय, मनोज मंडल, कैलाश चौधरी, डेगनारायण महतो, राज कुमार मेहता, सोनू सोहेल, अजीत कुमार, गिरीश कुमार आदि उपस्थित थे.

धनबल की हुई जीत : यशोदा देवी

डुमरी विधानसभा उपचुनाव में दूसरे स्थान पर रही एनडीए समर्थित आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी ने विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया है. साथ ही विजयी प्रत्याशी बेबी देवी को शुभकामना दी है. कहा कि इस उपचुनाव में डुमरी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे भरपूर समर्थन किया. कहा कि उपचुनाव में धनबल की जीत और जनबल की हार हुई है. इस उपचुनाव में पैसा और पावर का जमकर दुरुपयोग किया गया. कहा कि हार के बावजूद मैं डुमरी विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करती रहूंगी.

जनता ने इंडिया को तरजीह दी: सुदिव्य

गिरिडीह. विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने डुमरी उपचुनाव में ‘इंडिया’ समर्थित झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री बेबी देवी की जीत पर हर्ष व्यक्त किया है. उन्होंने डुमरी विस क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा कि यह लड़ाई ‘इंडिया’ व ‘एनडीए’ के बीच थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व पर आस्था व्यक्त करते हुए और जगरनाथ बाबू के कार्यों को सराहते हुए डुमरी की जनता ने एनडीए को पटकनी दी है. जनता ने ‘इंडिया’ को तरजीह दी. पहली ही लड़ाई में ‘इंडिया’ ने जीत हासिल की है.

Also Read: Dumri By Election Result: बेबी देवी की 17156 वोटों से जीत, झामुमो ने मनाया जश्न

हेमंत सरकार के अच्छे कार्यों का मिला आशीर्वाद : डाॅ. सरफराज

गांडेय विधायक डाॅ. सरफराज अहमद ने इंडिया समर्थित झामुमो प्रत्याशी व मंत्री बेबी देवी की जीत पर हर्ष व्यक्त किया है. उन्होंने इस जीत को डुमरी विस क्षेत्र की जनता व इंडिया गठबंधन की जीत बताया. राज्य की हेमंत सरकार ने समुचित विकास का कार्य किया है. सड़क, बिजली समेत रोजगार उपलब्ध कराने का काम किया है. राज्य सरकार ने जो अच्छा काम किया है उन कार्यों को लेकर जनता ने जीत के रूप में अपना आशीर्वाद दिया है. डाॅ. अहमद ने कहा कि पूर्व मंत्री स्व. जगरनाथ महतो ने क्षेत्र के विकास को लेकर कई कार्य किये हैं. जनता ने इस जीत के रूप में स्व. महतो को अपनी श्रद्धांजलि दी है. डाॅ. अहमद ने कहा कि इस चुनाव परिणाम ने 2024 के चुनाव को लेकर लोगों के मूड को स्पष्ट कर दिया है.

बगोदर में ‘इंडिया’ गठबंधन ने निकाला जुलूस, बांटी मिठाई

डुमरी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बेबी देवी की जीत पर बगोदर में झामुमो व भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने ढोल-बाजे के साथ जुलूस निकाला. ‘इंडिया’ के समर्थकों ने कहा कि यह डुमरी तो झांती है 2024 का लोकसभा चुनाव बाकी है. मोदी सरकार से इस देश की जनता त्रस्त है. जुलूस में झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र महतो, रूपलाल चौधरी मुनरो मुखिया बंधन महतो, शंकर यादव, शोभरान रविदास, भाकपा माले के परमेश्वर महतो, प्रखंड सचिव पवन महतो, पूरन कुमार महतो, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, कुंजलाल महतो, राजू सिंह आदि शामिल थे. इधर, सियांटांड़ चौक पर नेता-कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर एवं मिठाई बांटी.मौके पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मंजू कुमारी, अरविंद वर्मा, गंगाधर वर्मा, नागेश्वर बर्मा, संदीप वर्मा, परमेश्वर आदि थे.

डुमरी विस उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार बेबी देवी की जीत पर गठबंधन के लोगों में खुशी व्याप्त है. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निरंजन सिंह, कांग्रेस के निरंजन तिवारी व राजद प्रखंड अध्यक्ष नाथेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में लोगों ने खोरीमहुआ चौक पर आतिशबाजी कर तथा मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया. मौके पर धनवार प्रमुख गौतम सिंह, अखिलेश्वरी नारायण, देव दिवाकर सिंह, श्याम सुंदर शाह, प्रमोद राय, प्रमोद चौधरी, दिनेश पांडेय, जितेंदर रविदास, राउफ, सरफुद्दीन अंसारी, अफसर खान आदि मौजूद थे. इधर, ‘इंडिया’ के घटक दल भाकपा माले ने भी कयूम अंसारी के नेतृत्व में चुंजखो में विजय जुलूस निकाला. मौके पर मो कुदुस, मंजूर अंसारी, नाजिर अंसारी, फागु मियां, मुस्लिम अंसारी, सागर अंसारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें