17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी उपचुनाव एक तूफान है जो सरकार को उखाड़ने का करेगा काम : सुदेश महतो

डुमरी उपचुनाव में एनडीए समर्थित आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो लगातार जनसभाएं कर रहे हैं. पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील करते हुए सत्ता पक्ष के प्रत्याशी से सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं. वहीं, मतदाताओं को यशोदा देवी के पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं.

Dumri By-election: डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की चुनावी सभा तेज है. डुमरी के भरखर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आजसू सुप्रीमो ने कहा की मैंने 70 पंचायतों की यात्रा का संकल्प लिया है. इस यात्रा का उद्देश्य सरकार के विकास की पोल खोलना है. चुनाव तो पहले भी हुए है, लेकिन इस चुनाव का विशेष महत्व है. इसके परिणाम से सरकार पर फर्क पड़ेगा. यह उपचुनाव एक तूफान है जो सरकार को उखाड़ने का काम करेगा. यूपीए का नाम बदल कर आईएनडीआईए बनाकर वोट मांग रहे हैं.

जनमत का अपमान कर रही है हेमंत सरकार

उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार राज्य संपदा को तो बेचने का काम कर ही रही है. साथ ही यहां के जनमानस के साथ सौदा करने का काम भी कर रही है. आरोप लगाया कि ये सरकार जनमत का अपमान कर रही है.

Also Read: झारखंड : सुप्रियो भट्टाचार्य के आरोप को बाबूलाल मरांडी के भाई ने किया खारिज, कही ये बातें

आजसू की पंचायत यात्रा

आजसू सुप्रीमो ने कहा कि हेमंत सरकार ने हरेक साल पांच लाख रोजगार की बात कही थी. बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. तीन कमरों का मकान देने का वादा किया था. सरकार के ये वादे कहां हैं और किन लोगों को इसका लाभ मिला है इसका भी पता लगाने का प्रयास डुमरी के बहाने पंचायत यात्रा के जरिये किया जायेगा.

किसान विद्यालय खोलने का वादा आज भी अधूरा

उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान की भलाई के लिए बड़े-बड़े वादे किये थे. सरकार का किसान विद्यालय खोलने का वादा आज भी अधूरा है. इन्होंने वादा किया था कि फसल और सब्जियों का एक समर्थन मूल्य तय किया जायेगा, लेकिन यह भी अभी तक पूरा नहीं हुआ है. सरकार ने युवाओं को पढ़ने के लिए केडिट कार्ड देने का वादा किया था. बच्चों को मुफ्त भोजन, आदिवासी हॉस्टल की सुविधा और चावल के अलावा एक किलो दाल देने का वादा किया था. इन सारे वादों को देखने और उससे लाभान्वित होने वाले से मिलने आया हूं. मेरे इन्हीं सवालों से सरकार परेशानी हो रही है.

Also Read: PHOTOS: डुमरी से झामुमो की विदाई तय, बदलाव के लिए आगे बढ़ चुकी है जनता, बोले सुदेश महतो

उपस्थित जनसमूह से पूछे सवाल

सुदेश महतो ने उपस्थित जनसमूह से पूछा कि आपके क्षेत्र में चौबीस घंटे बिजली रहती है क्या ? आपको चावल के साथ दाल मिल रहा है क्या? कहा कि जो सरकार 400 वादें करने के बाद चार वादे भी पूरे नहीं कर सके, उस सरकार को एक पल भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है. सरकार का यह मुखिया केवल झूठ बोलने और जनता को गुमराह करने का कार्य करने में लगा हुआ है.

विनोद बिहारी महतो के विचार से दूर हो गया झामुमो

उन्होंने कहा कि विनोद बाबू के विचार पर यह झारखंड मुक्ति मोर्चा नहीं चल रहा है. वह तो इस विचार से दूर होता जा रहा है. कहा कि विनोद बाबू का नारा था पढ़ो और लड़ों, लेकिन आज झामुमो इससे कोसो दूर चला गया है.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : स्कूटी रैली से लेकर जनसंपर्क अभियान में जुटे समर्थक, अपने-अपने प्रत्याशी के लिए मांग रहे वोट

चूल्हा प्रमुख पर टारगेट करने पर निशाना

मुख्यमंत्री और सरकार के मंत्रियों द्वारा चूल्हा प्रमुख को टारगेट किये जाने पर सुदेश महतो ने कहा कि वो रामगढ़ को भी समझ नहीं पाये और डुमरी को भी समझ नहीं पा रहे हैं. सरकार के लिए उनके मंत्री स्टार प्रचारकर हैं. मेरे लिए मेरे चूल्हा प्रमुख स्टार प्रचारक हैं. एक परिवार के पीछे एक चूल्हा प्रमुख है जो उस परिवार के सुख और दुख का भागीदार है. हमने साधारण परिवार के युवा को नेतृत्व देने का काम किया है.

हर मोर्चे पर तैयारी पूरी हो

उन्होंने कहा कि यह सरकार सबको नेता बनाती है और सब को भागीदारी देने का काम करती है, लेकिन राज्य की 14 प्रतिशत अनुसूचित जाति की आबादी को अपने कैबिनेट में भागीदारी नहीं दे सकती. उन्होंने डुमरी की जनता से अपील करते हुए कहा कि हमारा संबंध केवल चुनाव तक का नहीं है, बल्कि आने वाले 28 साल का हमारा संबंध बना रहे यह तयारी करनी है. पांच सितंबर को आपकी तैयारी यह रहे कि एक भी वोट ना छूटे और एक भी वोट ना लुटे.

Also Read: VIDEO: सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच आर-पार की लड़ाई बना डुमरी उपचुनाव, वोटर्स को लुभाने में जुटी पार्टियां

स्वास्थ्य सुविधा को लेकर हेमंत सरकार को घेरा

सरकार के स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर से मरीजों को दिल्ली और बेंगलुरु इलाज के लिए ले जाने का प्रचार कर रही है, लेकिन डुमरी का मरीज पहले रांची तो पहुंच सके, उसके बाद ही उसे बाहर जाकर इलाज कराने का लाभ मिल सकेगा. कहा कि सरकार को आधुनिक सुविधा वाले अस्पताल रांची और गिरिडीह में स्थापित करने पर बल देना चाहिए था.

मतदाताओं से अपील

आजसू सुप्रीमो ने कहा कि झामुमो के लोग संताल परगना की बात करते हैं. संताल का सबसे बड़ा नेता कौन? सिदो-कान्हू उनके परिवार की तीसरी पीढ़ी को नौकरी देने की जगह मुख्यमंत्री द्वारा मंडल मुर्मू को रोजगार और आजीविका के साधन अपनानाने को कहना बेहद हास्यपद है. उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के प्रत्याशी के खिलाफ अपने मताअधिकार का प्रयोग कर डुमरी और राज्य में बदलाव का वाहक बनें.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : I-N-D-I-A व NDA ने झोंकी ताकत, झामुमो के गढ़ में एनडीए को करनी होगी सेंधमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें