18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी उपचुनाव : बोकारो व गिरिडीह में आदर्श आचार संहिता लागू, वोटर कार्ड नहीं रहने पर कैसे करें वोट

झारखंड के डुमरी विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के साथ ही गिरिडीह और बोकारो जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी. इसके साथ ही किसी प्रकार के उद्घाटन, शिलान्यास, धरना, प्रदर्शन जैसे कार्यक्रम पर रोक लग गयी है. वहीं, राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गयी है. पांच सितंबर, 2023 को वोटिंग है.

Jharkhand News: डुमरी विधानसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही गिरिडीह और बोकारो जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. इस दौरान जिले भर में किसी प्रकार के उद्घाटन, शिलान्यास, धरना, प्रदर्शन जैसे कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे. वहीं, किसी भी स्थिति में आचार संहिता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य भी तीव्र गति से चलाया जा रहा है. 75 प्रतिशत से ज्यादा मतदान सुनिश्चित करने के लिए कई स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं.

पांच सितंबर, 2023 को वोटिंग

बता दें भारत निर्वाचन आयोग ने डुमरी विधानसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा की है. इसके तहत पांच सितंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना आठ सितंबर को होगी. इसके पूर्व 10 से 17 अगस्त तक नामांकन, 18 अगस्त को स्क्रूटनी होगी जबकि नाम वापसी की तिथि 21 अगस्त है.

Also Read: झारखंड : डुमरी विधानसभा उपचुनाव की बजी डुगडुगी, 5 सितंबर को वोटिंग, 8 को काउंटिंग

डुमरी में बनेगा कंट्रोल रूम

पत्रकारों से बात करते हुए गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने डुमरी उपचुनाव से संबंधित पूरी जानकारियां विस्तारपूर्वक दी. डीसी ने कहा कि इस उपचुनाव में दो फ्लाईंग स्क्वॉड के अलावा तीन स्टेटिक टीम, दो वीडियो सर्विलांस और एक सहायक पर्यवेक्षक की तैनाती की जायेगी. साथ ही डुमरी में एक कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. जहां से पूरी चुनावी प्रक्रिया पर नजर रखी जायेगी.

कई पहचान पत्र के माध्यम से कर सकते हैं मतदान

अगर आपके पास वोटर आईडी नहीं है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. अगर आप डुमरी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं, तो आप वोटर आईडी के अलावा अन्य कई पहचान पत्र के माध्यम से आप वोट कर सकते हैं. अगर आपके पास आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पोस्ट ऑफिस या बैंक पासबुक जिसमें तस्वीर हो, हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन के कागजात जिसमें फोटो लगा हो, सर्विस कार्ड, ऑफिसियल पहचान पत्र जो सांसद व विधायक द्वारा निर्गत किया गया और यूडीआइडी कार्ड के जरिये मतदान केंद्र पर जाकर मतदान कर सकते हैं.

Also Read: झारखंड : पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह में गरजे जयराम महतो, कहा- खनिज देकर हम फटी कमीज पहनने को हैं मजबूर

वोटर कार्ड के अलावा इन दस्तावेज के साथ कर सकते हैं वोटिंग

  • आधार कार्ड

  • मनरेगा जॉब कार्ड

  • पोस्ट ऑफिस या बैंक पासबुक जिसमें तस्वीर हो

  • हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • पैन कार्ड

  • स्मार्ट कार्ड

  • पासपोर्ट

  • पेंशन के कागजात जिसमें फोटो लगा हो

  • सर्विस कार्ड

  • ऑफिसियल पहचान पत्र जो सांसद व विधायक द्वारा निर्गत

  • यूडीआइडी कार्ड

सरिया-बगोदर इलाके में 144 लागू

डुमरी उपचुनाव की तिथि की घोषणा होने के साथ ही गिरिडीह के सरिया-बगोदर अनुमंडल पदाधिकारी ने इलाके में 144 लागू कर दी है. इसको लेकर सरिया-बगोदर के एसडीओ कुंदन कुमार ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश में साफ तौर पर इसका जिक्र किया गया है कि 144 लागू होने के बाद पूरे इलाके में किसी प्रकार के घातक हथियार, आग्नेयास्त्र या विस्फोटक पदार्थ लाने एवं ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह निषेधाज्ञा सरकारी पदाधिकारी, कर्मचारी, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्तव्य पर तैनात पुलिस बल पर नेपालियों द्वारा खुखरी धारण तथा सिखों द्वारा कृपाण करने पर लागू नहीं होगी. इसके अलावे सरकारी-अर्द्धसरकारी एवं स्थानीय संकायों जैसे महाविद्यालय, उच्च विद्यालय या फिर किसी भी आम भूमि पर जुलूस निकालने पर मनाही कर दी गयी है. पूरे अनुमंडल क्षेत्र में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तार यंत्र का उपयोग वर्जित रहेगा.

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस : ईमानदारी की बदौलत ही बरहेट से जीते थे परमेश्वर हेंब्रम

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर बैठक

सरिया अनुमंडल कार्यालय में कई राजनीतिक पार्टियों के नेता के साथ बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने की. बैठक में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर कई दिशा-निर्देश दिया गया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी बगोदर-सरिया, अंचल अधिकारी बिरनी, सरिया एवं बगोदर तथा भाजपा, झामुमो, आजसू, माले समेत कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

कुल मतदान केंद्रों की संख्या

डुमरी : 199

नावाडीह : 129

चंद्रपुरा : 45

कुल : 373

कुल मतदान केंद्र भवन की संख्या

डुमरी : 133

नावाडीह : 86

चंद्रपुरा : 21

कुल : 240

Also Read: PHOTOS: झारखंड आदिवासी महोत्सव पर बोले सीएम हेमंत सोरेन- स्वाभिमान के लिए एकजुट होकर खड़े होने की जरूरत

डुमरी विधानसभा के लिए 2,98,629 मतदाता करेंगे वोटिंग

पुरुष मतदाताओं की संख्या

डुमरी : 82,840

नावाडीह : 52706

चंद्रपुरा : 18,906

कुल : 1,54,452

महिला मतदाताओं की संख्या

डुमरी : 76,755

नावाडीह : 50,031

चंद्रपुरा : 17,388

कुल : 1,44,174

अन्य मतदाताओं की संख्या

डुमरी : 02

नावाडीह : 00

चंद्रपुरा : 01

कुल : 03

डुमरी विधानसभा के लिए कुल मतदाताओं की संख्या

डुमरी : 1,59,597

नावाडीह : 1,02,737

चंद्रपुरा : 36,295

कुल : 2,98,629

हाईलाइट्स

  • अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या : 83

  • संवेदनशील बूथों की संख्या : 22

  • अंतिसंवेदनशील बूथों की कुल संख्या : 105

वर्ष 2019 के चुनाव का मतदान प्रतिशत

  • लोकसभा चुनाव : 72.44

  • विधानसभा चुनाव : 69.74

इवीएम/वीवीपैट की संख्या

  • बीयू : 950

  • सीयू : 750

  • वीवीपैट : 750

Also Read: झारखंड : सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का समन, 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें