Jharkhand News: डुमरी विधानसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही गिरिडीह और बोकारो जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. इस दौरान जिले भर में किसी प्रकार के उद्घाटन, शिलान्यास, धरना, प्रदर्शन जैसे कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे. वहीं, किसी भी स्थिति में आचार संहिता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य भी तीव्र गति से चलाया जा रहा है. 75 प्रतिशत से ज्यादा मतदान सुनिश्चित करने के लिए कई स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं.
पांच सितंबर, 2023 को वोटिंग
बता दें भारत निर्वाचन आयोग ने डुमरी विधानसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा की है. इसके तहत पांच सितंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना आठ सितंबर को होगी. इसके पूर्व 10 से 17 अगस्त तक नामांकन, 18 अगस्त को स्क्रूटनी होगी जबकि नाम वापसी की तिथि 21 अगस्त है.
Also Read: झारखंड : डुमरी विधानसभा उपचुनाव की बजी डुगडुगी, 5 सितंबर को वोटिंग, 8 को काउंटिंग
डुमरी में बनेगा कंट्रोल रूम
पत्रकारों से बात करते हुए गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने डुमरी उपचुनाव से संबंधित पूरी जानकारियां विस्तारपूर्वक दी. डीसी ने कहा कि इस उपचुनाव में दो फ्लाईंग स्क्वॉड के अलावा तीन स्टेटिक टीम, दो वीडियो सर्विलांस और एक सहायक पर्यवेक्षक की तैनाती की जायेगी. साथ ही डुमरी में एक कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. जहां से पूरी चुनावी प्रक्रिया पर नजर रखी जायेगी.
कई पहचान पत्र के माध्यम से कर सकते हैं मतदान
अगर आपके पास वोटर आईडी नहीं है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. अगर आप डुमरी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं, तो आप वोटर आईडी के अलावा अन्य कई पहचान पत्र के माध्यम से आप वोट कर सकते हैं. अगर आपके पास आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पोस्ट ऑफिस या बैंक पासबुक जिसमें तस्वीर हो, हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन के कागजात जिसमें फोटो लगा हो, सर्विस कार्ड, ऑफिसियल पहचान पत्र जो सांसद व विधायक द्वारा निर्गत किया गया और यूडीआइडी कार्ड के जरिये मतदान केंद्र पर जाकर मतदान कर सकते हैं.
वोटर कार्ड के अलावा इन दस्तावेज के साथ कर सकते हैं वोटिंग
-
आधार कार्ड
-
मनरेगा जॉब कार्ड
-
पोस्ट ऑफिस या बैंक पासबुक जिसमें तस्वीर हो
-
हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड
-
ड्राइविंग लाइसेंस
-
पैन कार्ड
-
स्मार्ट कार्ड
-
पासपोर्ट
-
पेंशन के कागजात जिसमें फोटो लगा हो
-
सर्विस कार्ड
-
ऑफिसियल पहचान पत्र जो सांसद व विधायक द्वारा निर्गत
-
यूडीआइडी कार्ड
सरिया-बगोदर इलाके में 144 लागू
डुमरी उपचुनाव की तिथि की घोषणा होने के साथ ही गिरिडीह के सरिया-बगोदर अनुमंडल पदाधिकारी ने इलाके में 144 लागू कर दी है. इसको लेकर सरिया-बगोदर के एसडीओ कुंदन कुमार ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश में साफ तौर पर इसका जिक्र किया गया है कि 144 लागू होने के बाद पूरे इलाके में किसी प्रकार के घातक हथियार, आग्नेयास्त्र या विस्फोटक पदार्थ लाने एवं ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह निषेधाज्ञा सरकारी पदाधिकारी, कर्मचारी, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्तव्य पर तैनात पुलिस बल पर नेपालियों द्वारा खुखरी धारण तथा सिखों द्वारा कृपाण करने पर लागू नहीं होगी. इसके अलावे सरकारी-अर्द्धसरकारी एवं स्थानीय संकायों जैसे महाविद्यालय, उच्च विद्यालय या फिर किसी भी आम भूमि पर जुलूस निकालने पर मनाही कर दी गयी है. पूरे अनुमंडल क्षेत्र में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तार यंत्र का उपयोग वर्जित रहेगा.
Also Read: विश्व आदिवासी दिवस : ईमानदारी की बदौलत ही बरहेट से जीते थे परमेश्वर हेंब्रम
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर बैठक
सरिया अनुमंडल कार्यालय में कई राजनीतिक पार्टियों के नेता के साथ बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने की. बैठक में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर कई दिशा-निर्देश दिया गया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी बगोदर-सरिया, अंचल अधिकारी बिरनी, सरिया एवं बगोदर तथा भाजपा, झामुमो, आजसू, माले समेत कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
कुल मतदान केंद्रों की संख्या
डुमरी : 199
नावाडीह : 129
चंद्रपुरा : 45
कुल : 373
कुल मतदान केंद्र भवन की संख्या
डुमरी : 133
नावाडीह : 86
चंद्रपुरा : 21
कुल : 240
डुमरी विधानसभा के लिए 2,98,629 मतदाता करेंगे वोटिंग
पुरुष मतदाताओं की संख्या
डुमरी : 82,840
नावाडीह : 52706
चंद्रपुरा : 18,906
कुल : 1,54,452
महिला मतदाताओं की संख्या
डुमरी : 76,755
नावाडीह : 50,031
चंद्रपुरा : 17,388
कुल : 1,44,174
अन्य मतदाताओं की संख्या
डुमरी : 02
नावाडीह : 00
चंद्रपुरा : 01
कुल : 03
डुमरी विधानसभा के लिए कुल मतदाताओं की संख्या
डुमरी : 1,59,597
नावाडीह : 1,02,737
चंद्रपुरा : 36,295
कुल : 2,98,629
हाईलाइट्स
-
अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या : 83
-
संवेदनशील बूथों की संख्या : 22
-
अंतिसंवेदनशील बूथों की कुल संख्या : 105
वर्ष 2019 के चुनाव का मतदान प्रतिशत
-
लोकसभा चुनाव : 72.44
-
विधानसभा चुनाव : 69.74
इवीएम/वीवीपैट की संख्या
-
बीयू : 950
-
सीयू : 750
-
वीवीपैट : 750
Also Read: झारखंड : सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का समन, 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया