बगोदर (गिरिडीह), कुमार गौरव : गिरिडीह जिला अंतर्गत बगोदर थाना क्षेत्र के केंझिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को एक कमरे में धारदार हथियार (फरसा) से गर्दन पर हमला कर हत्या कर दिया. घटना गुरुवार की शाम चार बजे के आस-पास की है. घटना के बाद आरोपी पति को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर बगोदर पुलिस को सौप दिया. वहीं, हत्या में उपयोग किये गये फरसा को भी पुलिस ने बरामद किया है.
क्या है मामला
घटना के संबंध में बताया गया कि बगोदर थाना क्षेत्र की देवराडीह पंचायत स्थित केंझिया गांव के आदिवासी टोला के फूलचंद मांझी अपनी पत्नी एवं तीन साल के बच्चे के साथ रहता था. इस दौरान गुरुवार को भी घर में पति फूलचंद मांझी अपनी पत्नी सुनीता देवी के साथ घर में था. इस बीच दोनों में विवाद हुआ. इससे गुस्साए पति ने एक फरसा (हथियार) से हमला कर दिया. हमला करते ही पत्नी जमीन पर गिर गयी. इसके बाद भी फूलचंद फरसा से मारकर पत्नी की हत्या कर दी.
ग्रामीणों ने आरोपी पति को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया
इधर, घटना की भनक आस-पास के लोगों को मिलते ही भीड़ जुट गयी और आरोपी पति को ग्रामीणों ने पकड़ कर बांध दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बगोदर- सरिया पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, थाना प्रभारी नितीश कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे और घटना का जायजा लिया. इस दौरान महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, आरोपी पति को गिरफ्तार कर पुलिस थाना ले आयी.
Also Read: कोडरमा के चंदवारा में सुई लगाते ही एक महिला की हुई मौत, परिवार वालों ने जमकर काटा बवाल
जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया कि केंझिया गांव के फूलचंद मांझी ने अपनी पत्नी को धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया. इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही हथियार को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
पति ने पत्नी का दूसरे के साथ संबंध होने की बात कही
इधर, आरोपी पति फूलचंद मांझी ने अपने पत्नी पर किसी दूसरे के साथ संबध रखने की बात कहकर मार डालने की बात स्वीकारी. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि फूलचंद मानसिक रूप से बीमार रहता है. मृतका का तीन वर्षीय पुत्र भी है. घर में पति- पत्नी और बच्चे रहते थे. मृतका का नेहर गिरिडीह है. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की इसकी जानकारी दी गयी है. इधर, घटना की सूचना पाकर बागोदर उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, पवन महतो, पूर्व जिप सदस्य सरिता महतो, देवराडीह मुखिया प्रतिनिधि पूरन कुमार महतो घटनास्थल पर पहुंचे और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग प्रशासन से की है.