18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: पश्चिम बंगाल के मिलन मांजी क्यों कर रहे पैदल यात्रा, 2.5 हजार किलोमीटर चलकर पहुंचे झारखंड

Jharkhand News: मिलन मांजी ने बंगाल के हुगली से पैदल यात्रा की शुरुआत की थी. करीब 2.5 हजार किलोमाटर पैदल यात्रा करते हुए दो माह बाद वे झारखंड के गिरिडीह जिला पहुंचे. उन्होंने कहा कि पर्यावरण जागरूकता के लिए वे पैदल यात्रा पर हैं.

Jharkhand News: कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों. जी हां, इस कहावत को चरितार्थ किया है पश्चिम बंगाल के हुगली के सिंगुर के रहने वाले मिलन मांजी ने. पर्यावरण जागरूकता के लिए ये पैदल यात्रा कर रहे हैं. करीब 2.5 हजार किलोमीटर सफर तय कर वे झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर पहुंचे. उन्होंने बताया कि पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वे पैदल यात्रा कर रहे हैं.

पर्यावरण जागरूकता की जिद

पर्यावरण जागरूकता को लेकर 30 वर्ष के मिलन मांजी पिछले दो माह से पैदल यात्रा पर हैं. इन्होंने हुगली से पैदल यात्रा की शुरुआत की थी. करीब 2.5 हजार किलोमाटर पैदल यात्रा करते हुए दो माह बाद मिलन झारखंड के गिरिडीह जिला पहुंचे. प्रभात खबर प्रतिनिधि से गिरिडीह जिले के बगोदर जीटी रोड पर इनसे मुलाकात हुई.

Also Read: झारखंड के हजारीबाग में हाथियों का उत्पात, घर तोड़े, फसलों को रौंदा, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
पर्यावरण को नुकसान से बचाना है

मिलन मांजी अपनी पीठ पर करीब दस किलो का एयर बैग और एक तिरंगा लिए पूरे जोश से पैदल यात्रा कर रहे हैं. बातचीत के क्रम में मिलन मांजी ने बताया कि पैदल यात्रा करने का उद्देश्य पर्यावरण को नुकसान से बचाना है. इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 24 घंटे में कुछ ऐसा काम कर जायें कि प्रदूषण का खतरा कम हो सके.

Also Read: Jharkhand News: टाटा स्टील निबंधित आश्रित बहाली परीक्षा में पकड़े गये आठ ‘मुन्ना भाई’, 22 पर FIR दर्ज
आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण की रक्षा

मिलन मांजी ने बताया कि बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है, ताकि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को कुछ दे सकें. पैदल यात्रा के जरिए नया रिकॉर्ड बनाना भी है. लद्दाख घूमने के इरादे से भी पैदल यात्रा पर हैं. हर दिन करीब वे 30 किलोमीटर सफर तय करते हैं.

Also Read: School Reopen: 720 दिनों बाद स्कूलों में लौटी रौनक, एंट्री के लिए अभिभावकों का सहमति पत्र अनिवार्य
लोगों का मिल रहा सहयोग

मिलन मांजी बताते हैं कि वे सफर के दौरान सड़क के किनारे होटल, शेड या फिर गेस्ट हाउस में लोगों के सहयोग से रुक जाते हैं. सफर में उन्हें लोगों का साथ मिल रहा है. इससे उत्साह बना रहता है. इन्हें देखते ही लोग अवाक रह जाते हैं.

Also Read: झारखंड में बाइक विवाद में नशे में धुत युवक ने अपने पिता व भाई को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला, गया जेल

रिपोर्ट: कुमार गौरव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें