26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन विभाग की टीम ने चार अवैध आरा मिल पर चलाया बुलडोजर, पिपराटांड़ गांव में चला अभियान

वन विभाग के रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर अनिल कुमार के नेतृत्व में छह घंटे तक चली कार्रवाई में सोगरा गांव एक एवं पिपराटांड़ गांव में तीन आरा मिल को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया.

  • भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के सोंगरा व पिपराटांड़ गांव में चला अभियान

देवरी : वन विभाग की टीम ने रविवार को भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाकर चार अवैध आरा मिल ध्वस्त कर दिया. वन विभाग के रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर अनिल कुमार के नेतृत्व में छह घंटे तक चली कार्रवाई में सोगरा गांव एक एवं पिपराटांड़ गांव में तीन आरा मिल को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया. लकड़ी की चिराई के लिए उपयोग में लायी जाने वाली ट्रॉली, आरा मशीन एवं अन्य उपकरण व दो ट्रैक्टर लकड़ी को जब्त कर लिया. टीम में भेलवाघाटी के थाना प्रभारी अवधेश कुमार, एएसआई बुद्धिनाथ मार्डी, प्रभारी वनपाल अभिमित राज, अमर विश्वकर्मा, पवन चौधरी, वनरक्षी राहुल कुमार, नीरज पांडेय, पविंद्र गुप्ता, जिलाजित कुमार, राजेंद्र प्रसाद, बमशंकर वर्मा, हीरालाल पंडित शामिल थे.

विभाग की टीम सबसे पहले सोगरा गांव पहुंची. वहां कमरुल अंसारी के मिल को ध्वस्त किया गया. इसके बाद पिपराटांड़ के टोला भंडारी में घनश्याम राणा, गिरजा राणा व सुखदेव राणा के आरा मिल को भी उखाड़ लिया गया. अनिल कुमार ने बताया कि पिपराटांड़ व सोगरा गांव में अवैध रूप से मिल संचालित होने पर भेलवाघाटी पुलिस की सहयोग कार्रवई की गयी. अवैध आरा मिल के संचालकों के विरुद्ध काष्ठ चिरान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: गिरिडीह को जल्द मिलेगी चलंत फॉरेंसिक लैब की सौगात, विभिन्न कांडों के उद्भेदन में पुलिस को मिलेगी सहूलियत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें