गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : गिरिडीह जिले के भाजपा नेता सह पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आजाद पिछले तीन दिनों से बक्सीडीह रोड़ स्थित अपने घर में आराम फरमा रहा था, हालांकि जैसे ही इसकी सूचना नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी को मिली तो पुलिस शिवम के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान शिवम भागने का भी प्रयास करने लगा जिसके बाद उसके पैर में चोट लग गयी.
पुलिस ने शिवम को इलाज कर लिए सदर अस्पताल लाया और इलाज के बाद अपने साथ नगर थाना ले गयी. गौरतलब है कि शिवम आजाद के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने के कारण उसे छह माह के लिए जिला बदर (तड़ीपार)किया गया है. लेकिन इसके बावजूद वह बीच – बीच में गिरिडीह आना -जाना कर रहा था. हालांकि इस बार शिवम पुलिस को चकमा नहीं दे पाया और पुलिस ने शिवम को गिरफ्तार कर लिया.
इस बाबत नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी ने बताया कि शिवम आजाद को तड़ीपार किया गया है, लेकिन इसके बावजूद वह पिछले तीन दिन से नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर 18 बक्सीडीह रोड़ स्थित अपने घर में छिपा हुआ था जन्हा से शिवम को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे थाना ले गई है. जहां उसे जेल में बंद कर पूछताछ किया जा रहा है.