25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस के पैर से कुचला चार दिन का नवजात ! मौत पर ग्रामीणों में आक्रोश

गिरिडीह में आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस जवानों के पैर से दबने से चार दिन के मासूम की मौत हो गई है. जिसके बाद ग्रामीणों में पुलिस - प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. घटना देवरी थाना क्षेत्र के कोशोगोंदोदिघी गांव की है.

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : गिरिडीह जिले के देवरी थाना अंतर्गत एक नवजात बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, आरोपी को पकड़ने एक घर में छापेमारी करने गयी देवरी पुलिस की टीम में शामिल पुलिसकर्मी के पैर से दब जाने से चार दिन पूर्व जन्म लिए एक नवजात बच्चे की मौत हो गई. यह घटना देवरी थाना क्षेत्र के कोशोगोंदोदिघी गांव की है. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी संगम पाठक सह पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद नवजात की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है.

क्या है पूरा मामला

मृतक बच्चे की मां नेहा देवी पति रमेश पांडेय के मुताबिक बुधवार की अहले सुबह तीन बजे देवरी थाना की पुलिस की टीम उसके घर पहुंची थी. पुलिसकर्मियों के द्वारा उनके ससुर भूषण पांडेय को ढूढ़ा जा रहा था. छापेमारी के दौरान पुलिस कर्मियों के उसके कमरे में प्रवेश हो जाने पर कमरे में मौजूद सदस्य बाहर निकल गए. वहीं, उसका चार दिन पूर्व में जन्म लिया बच्चा घर के चौकी पर सो रहा था. पुलिस के कमरे से बाहर निकलने के बाद कमरे के अंदर बच्चे के पास गयी थी. बच्चे के शरीर में किसी प्रकार की गतिविधि नहीं थी. परिजनों का कहना है कि पुलिसकर्मी के पैर से दब जाने से मासूम की मौत हो गयी है.

मासूम बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने पुलिस जवान पर आरोप लगाया है. फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

Also Read: झारखंड सरकार की पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के लिए 15 मई तक कर सकते हैं आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें