9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह के बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मियों के साथ जमुई पुलिस ने की मारपीट, विरोध में हड़ताल

बगोदर स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर विष्णु देव पर हत्या का आरोप है. बगोदर थाना के एक चौकीदार को लेकर रात में जमुई पुलिस उसे गिरफ्तार करने केंद्र पहुंची. जहां जमुई पुलिस ने कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार, गाली-गलौज और मारपीट की.

Giridih : हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने बगोदर पहुंची जमुई बिहार की पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगोदर में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार, गाली-गलौज और मारपीट की. घटना के विरोध में बगोदर केंद्र में कार्यरत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार व भुक्तभोगी स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम और जन प्रतिनिधियों ने बुधवार को अनिश्चितकालीन ओपीडी कार्य ठप कर दिया.

क्या है मामला

स्वास्थ्य कर्मी (एमपीडब्ल्यू) जितेंद्र कुमार महतो ने बताया कि बगोदर स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर विष्णु देव पर हत्या का आरोप है. बगोदर थाना के एक चौकीदार को लेकर रात में जमुई पुलिस उसे गिरफ्तार करने केंद्र पहुंची. जमुई पुलिस ने केंद्र के पीछे बने उसके आवास का दरवाजा खुलवाया और विष्णु देव के संबंध में पूछताछ करने लगी. विष्णु देव के बारे में जानकारी नहीं देने पर गाली-गलौज करते हुए पुलिस ने मारपीट की. कमरे में उपस्थित रूम पार्टनर लैब टेक्नीशियन नजरुल अंसारी से भी ऐसा ही किया. जितेंद्र ने यह भी बताया कि दो कर्मी वर्दी और दो दो सिविल ड्रेस में थे. जांच के क्रम पर सभी अस्पताल के प्रसव गृह में बिना आदेश लिये घुस गये. प्रसव गृह में कार्यरत एएनएम ने भी विरोध जताया. एक-दो घटे तक जमुई पुलिस पूछताछ के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया. जाने के दौरान स्वास्थ्य कर्मी राजन कुमार को जबरन गाड़ी में ले जाने लगे.

विरोध के बाद छोड़ा

राजन ने से भी जब विष्णुदेव के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो उसे भी छोड़ दिया गया. जितेंद्र ने यह भी बताया कि जमुई पुलिस के जाने के बाद मारपीट की घटना की जानकारी देने बगोदर थाना पहुंचने तो पुलिस ने आवेदन लेने से इंकार किया और और डांट-फटकार कर वापस भेज दिया. इसके विरोध में चिकित्सक व कर्मी बुधवार से हड़ताल शुरू कर दी. इसमें चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार के अलावा जितेंद्र कुमार महतो, नजरुल अंसारी, राजन कुमार दास, संतोष कुमार, सूरज कुमार हाजरा, एएनएम कंचन कुमारी, मिलन कुमारी, ललिता देवी, हेमंती देवी, शारदा कुमारी, मंजु कुमारी, विभा कुमारी, कौशल कुमार, चालक सुजीत मंडल, नीतीश कुमार, विजय कुमार, अमर कुमार समेत अन्य शामिल हैं. प्रमुख आशा राज, उप प्रमुख हरेन्द्र सिंह, जिप सदस्य दुर्गेश कुमार, मुखिया प्रमिला देवी, रंजीत यादव आदि अस्पताल पहुंचे की घटना की निंदा की.

मारपीट करना व शिकायत नहीं लेना निंदनीय : डॉ कुमार

चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने कहा कि हत्या के आरोपी को खोजने आयी जमुई पुलिस ने स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट की. यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. घटना के बाद बगोदर थाना में शिकायत नहीं लेना और एफआईआर नहीं करना निंदनीय है. स्वास्थ्य केंद्र में हड़ताल की जानकारी जिला के अधिकारियों को दे दी गयी है.

स्थानीय पुलिस की लापरवाही के कारण जमुई पुलिस ने की मारपीट : नागेंद्र महतो

बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने बगोदर पुलिस के इस हरकत को गैर जिम्मेदाराना बताया. कहा कि बिहार पुलिस को बगोदर थाना के किसी अधिकारी के साथ आना चाहिए थे. आरोपी के संबंध में पूछताछ के दौरान मारपीट करना दुर्भाग्यपूर्ण है. पूर्व विधायक ने बगोदर थाना प्रभारी के क्रिया-कलाप पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने ने जीसी व एसपी जांच कर दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

बिना इलाज के लौटे मरीज

घटना के विरोध में जारी हड़ताल के कारण बुधवार को मरीज बिना इलाज के लौट गये. सरिया कॉलेज के समीप एक स्कॉर्पियो दुर्घटना ग्रस्त हो गयी थी. इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए बगोदर अस्पताल लाया गया, लेकिन हड़ताल केकारण उसे परिजन दूसरी जगह ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें