गिरीडीह : कुछ दिनों पहले बेंगाबाद प्रखंड के कर्णपुरा मोड़ में सड़क दुर्घटना हाे गयी थी. घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम करते हुए सीओ के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट की थी. इस मामले में बेंगाबाद के सीओ ने 45 नामजद व 150 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था. हैरत की बात यह है कि जिन 45 लोगों के नाम दिये गये हैं, उनमें से तीन लोगों की मौत पहले ही हो चुकी है.
हैरत यह है कि आवेदन के आलोक में बेंगाबाद पुलिस ने भी उपद्रवियों व ग्रामीणों के अलावा मृतकों को भी नामजद अभियुक्त बना दिया. हालांकि मामला सामने आने के बाद बेंगाबाद थाना प्रभारी कमलेश पासवान का कहना है कि सीओ के आवेदन के आलोक में दर्ज प्राथमिकी में एक मृतक को नामजद किये जाने की जानकारी मिली है. उनका नाम हटाया जायेगा. यह पूछे जाने पर कि नामजद अभियुक्तों में से तीन मृतक हैं, तो कहा कि मृतक व निर्दोष लोगों का नाम हटाया जायेगा.
कर्णपुरा पंचायत के सिमराढाब निवासी मो शमीम ने बताया कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के कर्णपुरा मोड़ में हुई सड़क दुर्घटना व सीओ के साथ मारपीट के मामले में उसके पिता दिलजान मियां को नामजद अभियुक्त बना दिया गया है जबकि पिता की मृत्यु 13 सितंबर 2019 को ही हो चुकी है.
बेंगाबाद थाना क्षेत्र के भोजदहा निवासी तैरुन बीबी ने बताया कि कर्णपुरा सड़क दुर्घटना मामले में उनके पति मो खलील उर्फ हदीस मियां को नामजद अभियुक्त बना दिया गया है जबकि उनकी मौत 03 नवंबर 2016 को ही हो चुकी है.