18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : मॉर्निंग वॉक के दौरान गायब हुआ चौकीदार, शराब माफियाओं पर अपहरण करने की आशंका

मॉर्निंग वॉक करने के दौरान गायब हुआ तिसरी का चौकीदार, शराब माफियाओं पर अपहरण करने की आशंका, जांच - पड़ताल में जुटी पुलिस, तिसरी - चंदौरी मार्ग पर मिला चौकीदार का मोबाइल.

अमरदीप सिन्हा, तिसरी : जिले के तिसरी थाना में पदस्थापित चौकीदार राहुल यादव मोर्निंग वॉक करने के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गया है. राहुल मुख्य रूप से तिसरी थाना के सामने का रहने वाला है. राहुल के गायब होने के बाद परिजनों की चिंता बढ़ गयी है वहीं दूसरी और पुलिस भी लगातार राहुल की तलाश कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार राहुल यादव शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे हर दिन की तरह मोर्निंग वॉक पर निकला था. काफी देर तक जब वापस नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे. देर रात तक जब राहुल घर नहीं लौटा तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच के क्रम में सीसीटीवी कैमरे में राहुल सुबह करीब 3.45 बजे दौड़ते हुए देखा गया इसके बाद अचानक वह गायब हो गया.

इधर राहुल का मोबाइल लोकेशन तिसरी – चंदौरी मार्ग पर मिला, जब पुलिस लोकेशन पर पहुंची तो पुलिस को झाड़ियों से राहुल का मोबाइल मिला जिसके बाद पुलिस के भी होश उड़ गए. पुलिस सूत्रों की माने तो राहुल पिछले कई माह से लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रहा था, जिसके बाद पुलिस को शक है कि राहुल को बिहार और झारखंड के शराब माफियाओं के द्वारा किडनैप कर लिया गया है. तिसरी का इलाका इन दिनों अवैध शराब के कारोबारियों के लिये सेफ जोन बन गया है. इधर पुलिस लगातार इलाके में राहुल की खोजबीन करने में जुटी हुई है और इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही हैं. बताया गया कि राहुल एक अच्छा स्पोर्ट्स मैन है सामाजिक कार्यो में भी बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लेता है यही कारण है कि तिसरी के युवा क्लब के भी काफी संख्या में युवक राहुल की तलाश में जंगलों में घुस कर खोजबीन कर रहे हैं.

Also Read: गिरिडीह : पाइपलाइन टूटने से मोदीबीघा में पेयजलापूर्ति बाधित, ग्रामीणों में रोष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें