11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Vishwakarma Puja 2022 : विश्वकर्मा पूजा को लेकर उल्लास, सजे पूजा पंडाल, बाजारों की बढ़ी रौनक

Happy Vishwakarma Puja 2022: देवताओं के शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना को लेकर झारखंड में उल्लास है. गिरिडीह जिले के बगोदर समेत आस-पास के इलाकों में जोर-शोर से इसकी तैयारी की जा रही है. भगवान विश्वकर्मा की पूजा को लेकर मोटर कामगार यूनियन के द्वारा भव्य पंडाल बनाया गया है.

Happy Vishwakarma Puja 2022: देवताओं के शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना को लेकर झारखंड में उल्लास है. गिरिडीह जिले के बगोदर समेत आस-पास के इलाकों में जोर-शोर से इसकी तैयारी की जा रही है. भगवान विश्वकर्मा की पूजा को लेकर हर वर्ष की तरह इस बार भी बगोदर बस स्टैंड में मोटर कामगार यूनियन के द्वारा भव्य पंडाल बनाया गया है. इसमें भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जायेगी. आपको बता दें कि 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है.

गिरिडीह जिले के बगोदर बस स्टैंड में करीब तीन दशक से मोटर कामगार यूनियन के द्वारा विश्वकर्मा पूजा बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता रहा है. इस बार भी मोटर कामगार यूनियन द्वारा पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है. विश्वकर्मा पूजा को लेकर बगोदर बस स्टैंड में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की गयी है. शनिवार (17 सितंबर) को सुबह दस बजे से विश्वकर्मा पूजा की जायेगी. इसके साथ ही देर रात तक प्रसाद वितरण किया जायेगा.

Also Read: RIMS में 4th ग्रेड की नियुक्ति परीक्षा पर रोक लगाने से हाईकोर्ट का इनकार, RIMS प्रबंधन को कड़ी फटकार

गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के मंझलाडीह, अटका, हेसला, औरा समेत विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के द्वारा बाइक शो रूम एवं गैरेज में पूजा-अर्चना को लेकर तैयारी की गयी है. विश्वकर्मा पूजा को लेकर सजावटी सामानों की भी बिक्री को लेकर बाजार सजे हैं. रंग-बिरंगे पताके से अपने वाहनों को सजाने के लिए वाहन मालिक खरीदारी में जुटे हैं.

Also Read: Jharkhand Naxal News : झारखंड के बसबोनवा जंगल से 30-30 kg के दो IED बम बरामद, पुलिस ने किया डिफ्यूज

बगोदर के मंझलाडीह स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में भगवान विश्वकर्मा का मंदिर बना है. भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा भी स्थापित है. इसे लेकर विश्वकर्मा समाज के अजीत शर्मा ने बताया कि पिछले तीन-चार साल से विश्वकर्मा समाज के द्वारा पूजा-अर्चना की जा रही है. विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर पूरी तैयारी की गयी है. कुल मिला कर बगोदर इलाके में विश्वकर्मा पूजा मनाने को लेकर काफी उत्साह है.

रिपोर्ट : कुमार गौरव, बगोदर, गिरिडीह  

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें